CG Vidhansabha Budget Session 2025: गजब हो गया, छत्तीसगढ़ में 401 स्कूल,कालेज और धर्मिक स्थलों के आसपास छलक रहे जाम, कैसा होगा यहां माहौल
CG Vidhansabha Budget Session 2025: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के शहरों व कस्बाई इलाकों में 674 शराब दुकानों का संचालन कर रही है। इनमें 401 शराब दुकानों के दायरे में शासकीय स्कूल, प्राइवेट स्कूल, कॉलेज और धार्मिक स्थल मौजूद है। आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सदन को बताया कि शराब घोटाले में शामिल कंपनियों और एजेंसियों के खिलाफ जांच की जा रही है।
प्रदेश में संचालित शराब दुकानों के संबंध में भाजपा विधायक भावना बोहरा ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछा था कि प्रदेश में वर्तमान में कितनी शराब दुकानें संचालित हैं? इनमें से कितनी शराब दुकानों के एक किलोमीटर के दायरे में शासकीय अथवा अशासकीय स्कूल/कॉलेज/धार्मिक स्थल मौजूद हैं? नवम्बर, 2023 से पूर्व प्रदेश में शराब घोटाले में जो कंपनियां और एजेंसियाँ शामिल रही हैं, उन पर क्या कार्रवाई की गई है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में कुल 674 देशी/विदेशी शराब दुकानें संचालित हैं। वर्तमान में संचालित कुल 674 देशी/विदेशी शराब दुकानें में से 401 शराब दुकानों के 01 किलोमीटर के दायरे में शासकीय स्कूल, अशासकीय स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थल मौजूद हैं। नवम्बर 2023 से पूर्व प्रदेश में शराब घोटाले में जो कंपनियों और एजेंसियों शामिल रही है उन पर केन्द्र सरकार की जांच एजेंसी, प्रवर्तन निदेशालय एवं राज्य सरकार की जांच एजेंसी राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो एवं एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा जांच की जा रही है।