CG Vidhansabha Budget Session 2025: अजय चंद्राकर के सवालों से घिरे मंत्री केदार कश्यप, गलत जानकारी देकर अफसरों ने सदन में कराई किरकिरी

CG Vidhansabha Budget Session 2025: रायपुर। छत्तीसगढ़ के उद्यानिकी और वानिकी महाविद्यालय में अकादमिक और रिसर्च का मुद्दा छाया रहा। विधायक अजय चंद्राकर के सवालों का भार साधक मंत्री केदार कश्यप जवाब नहीं दे पाए। विधायक अजय चंद्राकर ने सवाल पूछने से पहले ही ताकीद कर दी थी कि आज वे छोटे-छोटे प्रश्न पूछेंगे। अचरज की बात कि उनके छोटे सवालों का भी मंत्री के पास तार्किक जवाब नहीं था। आखिरी सवाल में विधायक अजय चंद्राकर ने भार साधक मंत्री के साथ ही विभागीय अफसरोें को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि जब उनको विभाग की ओर सवाल का जवाब दिया गया तब तक छत्तीसगढ़ के 15 कालेजों में सेटअप की स्थिति वैसी ही थी।
आज जब सदन में सवालों का मंत्री जवाब दे रहे हैं तो क्या सदन में जवाब देने के दौर में ही विभाग ने तत्काल भर्ती कर दी। मुझे जिस दिन उत्तर दिया गया है उस दिन रिक्त बताया गया,अभी भर्ती की गई है प्रश्न के दौरान। इतनी तेजी के साथ भर्ती कर रहे हैं क्या। उनके इस सवाल का मंत्री के पास कोई जवाब ही नहीं था। मंत्री केदार कश्यप निरुत्तर हो गए और कहना पड़ा कि बहुत सारे विषयों की जानकारी मुझे आज ही मिल रही है।
विधायक अजय चंद्राकर ने राजनादगांव में संचालित किशोरी लाल शुक्ला उद्यानिकी एवं अनुसंधान केंद्र का जिक्र करते हुए भार साधक मंत्री केदार कश्यप से सवाल पूछा। अजय ने पूछा कि क्या इन महाविद्यालयों में रिसर्च का काम भी हो रहा है। छत्तीसगढ़ में संचालित सभी 15 महाविद्यालयों में अनुसंधान केंद्र में रिसर्च का काम हो रहा है। अजय ने फिर कहा या फिर सिर्फ नाम के लिए ही अनुसंधान केंद्र रखा गया है। मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि वर्तमान में सिर्फ कालेज ही संचालित की जा रही है। रिसर्च का काम नहीं हो रहा है।
इस बीच विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि उसके पास तीन छोटे-छोटे सवाल है। इससे ज्यादा वे नहीं पूछेंगे। मंत्री की ओर मुखातिब होते हुए छत्तीसगढ़ के इन कालेजों में शैक्षणिक और प्रशासनिक पदों की जानकारी के अलावा रिक्त पदों की जानकारी मांगी। मंत्री ने आंकड़ों में जानकारी देते हुए बताया कि
692 स्वीकृत है। इसमें से भरे गए पदों की संख्या 69 है । 623 पद रिक्त हैं। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि मुझे जिस दिन आपके माध्यम से जवाब दिया गया है उस दिन रिक्त पदों की संख्या 623 बताया गया है। आज इतनी जल्दी भर्ती भी कर लिए। मतलब ये कि मेरे प्रश्न करते हुए आपके विभाग के अफसरों ने दफ्तर में बैठे-बैठे ही भर्ती भी कर ली। आपके विभाग में इतनी तेजी के साथ काम हो रहा है। अजय के इस सवाल का मंत्री कश्यप के पास जवाब ही नहीं था। वे निरुत्तर हो गए। दरअसल अजय के सवाल के जवाब देते वक्त मंत्री ने 140 पदों पर भर्ती के आंकड़े की जानकारी दे दी थी।
0 पिछली सरकार ने तो कालेज ही खोला था
मंत्री केदार कश्यप ने सदन को बताया कि पिछली सरकार ने तो छत्तीसगढ़ के 16 जगहों पर सिर्फ कालेज खोलने का काम किया था। अध्ययन अध्यापन व अन्य कार्याें के लिए कोई व्यवस्था नहीं की थी। हमारी सरकार आने के बाद हम व्यवस्था कर रहे हैं। हमने 181 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है।
0 धरमलाल ने उठाए सवाल
विधायक अजय चंद्राकर के सवाल के साथ ही विधायक धरमलाल कौशिक ने सभापति धर्मजीत सिंह की अनुमति के बाद सवाल उठाए। कौशिक ने कहा कि आपका सेटअप तो बना हुआ है। भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करना है। प्रक्रिया कब शुरू करेंगे और कब तक नियुक्तियां हो जाएंगी। धरमलाल कौशिक के सवाल के जवाब में मंत्री कश्यप ने कहा कि निश्चित समयावधि बताना संभव नहीं है। सरकार की मंशा है कि जल्द से जल्द प्रक्रिया को पूरा कराएंगे। इस पर धरमलाल कौशिक ने कहा कि दो सत्र निकल गया है। पढ़ने वाले छात्रों का क्या होगा। आगामी सत्र के पहले नियुक्ति हो जाएंगी क्या है। या कोई व्यवस्था करेंगे क्या। इस पर मंत्री ने भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का आश्वासन दिया।