CG Train News: टाटानगर एक्सप्रेस 29 दिसंबर से 4 दिनों के लिए रद्द, तीन ट्रेनें देरी से होगी रवाना

CG Train News: टाटानगर एक्सप्रेस 29 दिसंबर से 4 दिनों के लिए रद्द, तीन ट्रेनें देरी से होगी रवाना

CG Train News: बिलासपुर। दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के कान्ड्रा और चांडिल सेक्शन के बीच अधोसंरचना कार्य के लिए टीआरडी ब्लॉक का हवाला दे टाटानगर एक्सप्रेस को चार दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है।

गाड़ी संख्या18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 28 दिसबर और 31 दिसबर को रद्द रहेगी। इसके साथ ही गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 29 दिसबर 2024 और 1 जनवरी 2025 को टाटानगर से रवाना नहीं होगी। इसके अलावा 28 दिसबर को हैदराबाद से रवाना होने वाली 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल एक्सप्रेस निर्धारित समय से 4 घंटे देरी से रवाना होगी।

इसी दिन सिंकदराबाद जंक्शन से रवाना होने वाली 17001 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित समय से 1 घंटे देरी से रवाना होगी। 29 दिसबर को दुर्ग से रवाना होने वाली 13287 दुर्ग-आरा साउत बिहार एक्सप्रेस तय समय से 5 घंटे देरी से रवाना होगी।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share