CG Train News: रेलवे ने फिर रद्द की 11 ट्रेनें, यात्रा करने से पहले पढ़ लें ये खबर…

CG Train News: रेलवे ने फिर रद्द की 11 ट्रेनें, यात्रा करने से पहले पढ़ लें ये खबर…

CG Train News बिलासपुर l यात्रियों की परेशानी बढ़ाते हुए रेलवे लगातार ट्रेनें रद्द करता जा रहा है। कल आठ ट्रेन रद्द करने के बाद आज 11 यात्री ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है। दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के अंतर्गत विजयवाड़ा–काजीपेट– बल्लारशाह क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों में नई लाइन कमीशनिंग हेतु प्री– एनआई व एनआई का कार्य किए जाने का हवाला दे आज फिर 11 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वही दो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। देखें सूची…

रद्द होने वाली गाडियां

1) 27 सितंबर एवं 01 व 04 अक्टूबर 2024 को यशवंतपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12251 यशवंतपुर–कोरबा वेनगंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

2) 29 सितंबर एवं 03 व 06 अक्टूबर 2024 को कोरबा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12252 कोरबा-यशवंतपुर वेनगंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

3) 25 व 28 सितंबर एवं 02 व 05 अक्टूबर 2024 को कोरबा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22647 कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

4) 23, 26 व 30 सितंबर एवं 03 अक्टूबर 2024 को कोचुवेली से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22648 कोचुवेली-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

5) 23 व 30 सितंबर 2024 को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07005 सिकंदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

6) 26 सितंबर एवं 03 अक्टूबर 2024 को रक्सौल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07006 रक्सौल- सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

7) 28 सितंबर एवं 05 अक्टूबर 2024 को हैदराबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07051 हैदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

8) 01 एवं 08 अक्टूबर 2024 को रक्सौल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07052 रक्सौल- सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

9) 23, 25 व 30 सितंबर एवं 02 अक्टूबर 2024 को पटना से रवाना होने वाली गाडी संख्या 03253 पटना – सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

10) 25 सितंबर एवं 02 अक्टूबर 2024 को हैदराबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07255 हैदराबाद – पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

11) 27 सितंबर एवं 04 अक्टूबर 2024 को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली गाडी संख्या 07256 सिकंदराबाद – पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां 

01) 01 अक्टूबर 2024 को दरभंगा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 17008 दरभंगा – सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया पेद्दपल्ली – निजामाबाद के रास्ते सिकंदराबाद पहुंचेगी |

02) 24 सितंबर 2024 को रक्सौल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल – सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया पेद्दपल्ली – निजामाबाद के रास्ते सिकंदराबाद पहुंचेगी |

देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां 

01) 06 अक्टूबर 2024 को रक्सौल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी |

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share