CG Teacher Suspended: तीन हेड मास्टर और एक सहायक शिक्षक निलंबित…

CG Teacher Suspended: तीन हेड मास्टर और एक सहायक शिक्षक निलंबित…

CG Teacher Suspended: बीजापुर। निर्वाचन कार्य मे लापरवाही बरतने वाले तीन हेड मास्टर और एक सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। निर्वाचन कार्य के दौरान सभी नशे की हालत में पाए गए थे। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए कार्यवाही की गई है।

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी संबित मिश्रा ने चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. नागेन्द्र साहू हेड मास्टर, प्राथमिक शाला पोनोडवाया, दयालू राम तारम. प्राथमिक शाला बेचरम, शिवलाल भूआर्य , प्राथमिक शाला उतला) और भीमसन कुड़ियम सहायक शिक्षक, प्राथमिक शाला पेदापाल हैं। 

मतदान दलों को सामग्री वितरण और निर्वाचन पश्चात सामग्री प्राप्त करने हेतु उपस्थित होने के लिए आदेशित किया गया था।

इस दौरान यह चारों कर्मचारी शराब के नशे में ड्यूटी में आए थे। इनका डॉक्टरी मुलाहिजा करवाए जाने पर शराब पीकर नशे की हालत में पाए जाने की पुष्टि हुई। जिसके बाद कलेक्टर ने यह कार्यवाही की है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share