CG Teacher Pramotion 2025: लेक्चरर प्रमोशन में होगी देरी! वरिष्ठता सूची में मिली त्रुटि, डीपीआई ने सभी JD से फिर से मांगी जानकारी

CG Teacher Pramotion 2025: लेक्चरर प्रमोशन में होगी देरी! वरिष्ठता सूची में मिली त्रुटि, डीपीआई ने सभी JD से फिर से मांगी जानकारी

CG Teacher Pramotion 2025: रायपुर। छत्तीसगढ़ में व्याख्याता के प्रमोशन में अभी और देरी होगी। डीपीआई ने प्रधान पाठक, प्राथमिक शाला/शिक्षक एवं शिक्षक एलबी से व्याख्याता संवर्ग में पदोन्नति के संबंध में जानकारी मांगी थी। वरिष्ठता सूची में अंकित जानकारी में भिन्नता पाई गई। जिसकी वजह से पदोन्नति प्रक्रिया में कठीनाई उत्पन्न हो रही है। इसको लेकर लोक शिक्षण संचालनालय ने फिर से संपूर्ण दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिये है। नीचे पढ़ें डीपीआई द्वारा सभी संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग को जारी पत्र…

‘उपरोक्त विषयातर्गत संदर्भित पत्र का अवलोकन करें। जिसके द्वारा प्रधान पाठक, प्राथमिक शाला / शिक्षक एवं शिक्षक (एल.बी.) (ई एवं टी संवर्ग) से व्याख्याता पद पर पदोन्नति हेतु दिनांक 01.04.2023 की स्थिति में जारी अंतिम वरिष्ठता सूची के आधार पर आपके माध्यम से प्रस्ताव चाहा गया था।

पदोन्नति हेतु प्राप्त प्रस्ताव कि जानकारी तथा उक्त वरिष्ठता सूची में अंकित जानकारी में भिन्नता है, तथा ऐसे प्रकरणों हेतु पृथक से वरिष्ठता सूची में सुधार हेतु प्रस्ताव उपलब्ध नहीं कराये गये हैं जिससे ऐसे प्रकरणों के चिन्हांकन में कठीनाई उत्पन्न हो रही है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि किस आधार पर वरिष्ठता सूची की जानकारी से पृथक जानकारी अंकित कर पदोन्नति हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया गया है।

उपरोक्त स्थिति को दृष्टिगत रखते हुये यह सुनिश्चित करें की पदोन्नति हेतु प्रस्ताव में वरिष्ठता सूची में अंकित जानकारी अनुसार ही प्रस्ताव प्रेषित किया जावे तथा यदि पदोन्नति के दायरे में आने वाले शिक्षकों की वरिष्ठता सूची में अंकित जानकारी त्रुटिपूर्ण है तो सुधार हेतु प्रथमतः समस्त संबंधित दस्तावेजों सहित प्रस्ताव उपलब्ध करावें ।

ई एवं टी संवर्ग हेतु प्राप्त प्रस्ताव में भिन्नता की स्थिति वाले प्रकरणों का चिन्हांकन किया गया है इससे संबंधित सॉफ्ट कॉपी संलग्न है। कृपया उक्त बिंदुओं के आधार पर पुनः परीक्षण करते हुये सुधार हेतु प्रस्ताव एवं समस्त संबंधित दस्तावेजों सहित दिनांक 19.03.2025 को संचालनालय में उपस्थित होने हेतु आपके कार्यालय के स्थापना कक्ष के सहायक संचालक एवं लिपिक को निर्देशित करें’…

 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share