CG Teacher News: सोना साहू के पति रामनिवास के आरोपों पर शिक्षक नेता संजय शर्मा ने क्या कहा? जानिए…

CG Teacher News: सोना साहू के पति रामनिवास के आरोपों पर शिक्षक नेता संजय शर्मा ने क्या कहा? जानिए…

CG Teacher News: रायपुर। क्रमोन्नति की पात्रता वाले प्रदेश में हजारों शिक्षक है। सोना साहू को लाभ मिले साथ ही अन्य को भी लाभ मिले यही हम चाहते है। कितने लोग सिंगल बैच, डबल बैंच, व सुप्रीम कोर्ट जाएंगे,,राशि सभी लोग खर्च नहीं कर सकते। सोना साहू के केश को तो अपने लाभ के लिए हर कोर्ट में हर विभाग में रखा जाएगा और लाभ लेने प्रयास किया जाएगा।

कोर्ट का कोई भी निर्णय ऑनलाइन होता है, देश भर में लोग व अधिवक्तागण उपयोग करते है, पूर्व में हमने आवेदन दिलाया, साथियो ने स्वेच्छा से दिया जिसके सम्बन्ध में शासन को मार्गदर्शन मांगा गया, और इससे क्रमोन्नति की मांग व विषय शासन तक पहुंच गया, आवेदन व फोटोकॉपी लगाकर देने वाले शिक्षक हमे तो राशि नही दिए है, वे अपने पात्रता पर मांग किये है। दरअसल लोग अपने लाभ के लिए आवेदन, निवेदन तो करते ही है, और संघ खुद मांग भी करते व रखते है, साथ ही शिक्षक स्वयं के लिए मांग करते है तो उन्हें भरोसा होता है, रामनिवास जी का कथन कुंठा का प्रकरण है, हम चाहते है कि सोना साहू जी के साथ साथ पात्रताधारी समस्त शिक्षक संवर्ग के लिए जनरल आर्डर जारी हो ताकि सभी को लाभ मिल जाये। शिक्षक नेता संजय शर्मा ने कहा किट सोना साहू जी को क्रमोन्नति की राशि देने से किसी ने नही रोका है, और किसी ने विरोध भी नही किया है, फिर भी रामनिवास साहू जी क्यो और किनके कहने पर आरोप लगाए,?? पंचायत सेवाकाल का राशि तो आपको मिल ही गया है, शिक्षा विभाग का भी मिल जाएगा, तो और पात्रताधारी शिक्षकों को भी आवेदन कर क्रमोन्नति वेतनमान व एरियर्स राशि की मांग करने दीजिए।

संजय शर्मा ने कहा कि संघ के अपील पर शिक्षक आंदोलन, हड़ताल, प्रदर्शन में शामिल होने दूर दूर से स्थल पर किराए के या स्वयं के वाहन से पहुंचते है, श्रीरामनिवास जी  कल उसका भी हिसाब लगाकर आयोजको को बदनाम करेंगे, शिक्षको की ताकत व उपस्थिति का कोई आवेदन व प्रदर्शन को मूल्यांकित करना गलत है, ये शिक्षक हित मे नही है, रामनिवास साहू जी संविलियन व पुरानी पेंशन ऐसे ही प्रदर्शन में शिक्षकों द्वारा खर्च कर उपस्थिति देने का नतीजा है, यह समझ लीजिए संघ का काम ही है शिक्षकों के विषय को लेकर आगे बढ़ना।

सोना साहू के पति के आरोप का मतलब सिर्फ उन्हें ही मिले क्रमोन्नति–सोना साहू के पति रामनिवास साहू ने आरोप लगाते हुए यह बयान जारी किया है कि उनको लाभ मिलते तक कोई भी क्रमोन्नति का मांग न करें, इससे यह स्पष्ट परिलक्षित होता है कि वे चाहते है कि केवल उन्हें ही क्रमोन्नति का एरियर्स व लाभ लाभ मिले, बाकि प्रदेश के शिक्षकों से उन्हें कोई मतलब नही, संजय शर्मा ने कहा कि टीचर्स एसोसिएशन तो सभी शिक्षकों के हित के लिए सदैव संघर्ष व प्रयास करता है।

शिक्षक नेता ने कहा कि आवेदन / अभ्यावेदन देने से मांग शासन तक पहुंचता है–मांगो / समस्याओं को लेकर आवेदन / अभ्यावेदन देने का अधिकार सभी शिक्षकों को है, सोना साहू के पक्ष में हुए निर्णय का हवाला देकर आवेदन / अभ्यावेदन देने का निर्णय टीचर्स एसोसिएशन ने लिया है तो सोना साहू के पति रामनिवास साहू को आरोप लगाने के बजाय खुश होना चाहिए, की उनके लिए जो आदेश हुआ है उससे और लोग भी लाभ लेंगे।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share