CG Teacher Meeting: युक्तियुक्तकरण को लेकर डीपीआई और शिक्षक संगठनों की बैठक खत्म, जानिए क्या कुछ हुआ मीटिंग में…

CG Teacher Meeting रायपुर। डीपीआई द्वारा युक्तियुक्तकरण को लेकर बुलाई गई संयुक्त मोर्चा की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में 11 संगठनों को आमंत्रित किया गया था। हालांकि इस बैठक में डीपीआई दिव्या मिश्रा मौजूद नहीं थी। उनकी जगह अपर संचालक योगेश शिवहरे, उप संचालक आशुतोष चावरे और अशोक बंजारे मौजूद थे। बैठक में उपस्थित संगठन के शिक्षकों से युक्तियुक्त करण को लेकर आपतियां औ सुझाव मांगा गया।







