CG Sunny Leone: सनी लियोन को छत्तीसगढ़ में मिल रही महतारी वंदन योजना की राशि, पोर्न स्टार जाॅनी सिन्स भी उठा रहा लाभ…
CG Sunny Leone: रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों सनी लियोन और पोर्न स्टार जाॅनी सिंन्स की खूब चर्चा हो रही है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना का लाभ बस्तर में बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस सनी लियोन भी ले रही है। जाँच में ये भी बातें सामने आई है कि योजना में लाभार्थी महिला सनी लियोन पति जाॅनी सिन्स है, लेकिन जो आधार कार्ड दिया गया है वो किसी विरेंद्र जोशी नाम के व्यक्ति का है।
दरअसल छत्तीसगढ़ में महिलाओं के लिए शुरू की गई़ महतारी वंदन योजना में लाभार्थी के तौर पर सनी लियोन नाम सामने आया है। इतना ही नहीं सनी लियोन के कहते में इस साल मार्च से दिसंबर तक योजना की 10 हजार राशि ट्रांसफर की गई है। योजना में सनी लियोन और जाॅनी सिन्स का नाम आने पर अब इसकी खूब चर्चा भी हो रही है।
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया में महतारी वंदन योजना के नाम पर लाभार्थी महिला सनी लियोन पति जाॅनी सिन्स का नाम काफी वायरल हो रहा है। महिला का पंजीयन क्रमांक MVY006535575 से दर्ज है। साथ ही पता बस्तर के तालूर का दर्ज है। इतना ही नहीं महिला के xxxxx76531 में हर माह 1000 हजार रुपये ट्रांसफर भी किये जा रहे है।
इस मामले को लेकर अब कांग्रेस ने भाजपा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। वहीं, बीजेपी ने फर्जीवाड़ा कर योजना का लाभ उठाने वाले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की बात कही है। साथ ही दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही है।
जाँच में ये भी बाते सामने आई है कि योजना में लाभार्थी महिला सनी लियोन पति जाॅनी सिन्स है, लेकिन जो आधार कार्ड दिया गया है वो किसी विरेंद्र जोशी नाम के व्यक्ति का है।