CG शर्मनाकः बिस्किट चोरी करने पर युवक को दुकानदारों ने बेहोश होते तक मारा, फिर घसीटते हुये निकाले बाहर, जीआरपी के जवान देखते रहे तमाशा

CG शर्मनाकः बिस्किट चोरी करने पर युवक को दुकानदारों ने बेहोश होते तक मारा, फिर घसीटते हुये निकाले बाहर, जीआरपी के जवान देखते रहे तमाशा

रायपुर। राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन से दिल को झकझोर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां पर कुछ युवकों ने बिस्किट चोरी करते पकड़े गये भूखे व्यक्ति की इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी कि वो बेहोश हो गया। इनता ही नहीं आरोपियों ने चोर को बुरी तरह से पीटने के बाद घसीटते हुये रेलवे स्टेशन के बाहर भी निकाला। मजे की बात यह है कि इस दौरान जीआरपी पुलिस, रेलवे का स्टाफ भी मौके पर थे, लेकिन कार्रवाई करने बजाए तमाशाई बने रहे।

दरअसल ये पूरा मामला रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक का है। 25-26 जुलाई की रात 3 बजे एक भूखा व्यक्ति चाय बिस्किट की स्टाॅल में बिस्किट का एक पैकेट चोरी करते पकड़ा गया। फिर क्या था आसपास की स्टाॅल में काम करने वाले युवकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। युवक को इतना मारा कि वो बेहोश होकर प्लेटफार्म में गिर पड़ा। फिर क्या था आरोपी युवकों ने जीआरपी पुलिस के सामने ही बेहोश पड़े पीड़ित के पैर में रस्सी बांधे और भीड़ में घसीटते हुये बाहर निकाले। इस दौरान मौके पर जीआरपी पुलिस और रेलवे के कर्मचारी भी मौजूद थे, लेकिन सभी खड़े होकर मजा लेते रहे और मुस्कुराते रहे…

इस घटना से जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर हर कोई आरोपियों की हरकत से सिहर उठा। इधर, बढ़ते दबाव के बाद जीआरपी पुलिस हरकत में आई। तब जाकर आनन-फानन में एफआइआर दर्ज कर चार युवकों को पकड़ा गया। पकड़े गये युवकों में बसंत प्रधान, अंकित मिश्रा, सुनील शुक्ला और अशुतोश पटेल शामिल है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share