CG School News: स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने संस्कृत विद्यापीठ का किया अवलोकन

CG School News: स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने संस्कृत विद्यापीठ का किया अवलोकन

CG School News: गरियाबंद। स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी द्वारा जिला गरियाबंद के अंतर्गत संस्कृत विद्यापीठ राजिम का अवलोकन किया। विद्यालय में शिष्यों ने सचिव का संस्कृत में वंदन एवं अभिवंदन किया। सचिव द्वारा परिसर का अवलोकन एवं जानकारी प्राप्त किया गया। विद्यालय में कक्षा 6वीं से 8वी तक 60 बच्चें एवं 9वी से 12वी तक 26 बच्चें अध्ययनरत है।

विद्यापीठ में भवन की आवश्यकता महसुस कि गई जिसके लिए आवश्यक कार्यवाही हेतु संयुक्त संचालक को निर्देशित किया गया है। सचिव द्वारा बच्चों से श्लोक लिखकर उसका उच्चारण सहित पूछा गया। निरीक्षण के दौरान सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी द्वारा संस्कृत विद्यापीठ के बच्चों को संस्कृत का महत्व व हमारी संस्कृति से जुड़े रहने के कारण शिक्षकों एवं विद्यार्थीयों की प्रशंसा की और बच्चों को बेहतर संस्कृत के माध्यम शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रधान पाठक एवं शिक्षकों को निर्देशित किया गया।

सचिव महोदय द्वारा बच्चों के लिए आवश्यक खेल सामग्री एवं अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने हेतु संयुक्त संचालक राकेश पांडेय एवं जिला शिक्षा अधिकारी एके सारस्वत को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर सहायक संचालक आलोक चाडंक, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक आदि उपस्थित थे।

अवलोकन में सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने यह भी पाया कि संस्कृत का स्पष्ट वाचन करने वाले इन बटुको के द्वारा संस्कृत व्याकरण भारतीय संस्कृति के अनुरूप वैदिक रूप से बटुकों द्वारा पुजा-पाठ आदि की किया विधि बताए जाने के कारण संस्था संचालन की प्रशंसा की गई। बच्चों के दैनिक आचारण, व्यवहार, दिनचरिया आदि पर बात की गई तथा इस पर प्रशंसा की गई और भविष्य में बेहतर कार्य करने हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share