CG School News: ठंड के कारण सभी स्कूलों का समय बदलने की मुख्यमंत्री से मांग, टीचर्स एसोसिएशन ने कहा-छात्रों के सेहत का ध्यान रखे शिक्षा विभाग…

CG School News: ठंड के कारण सभी स्कूलों का समय बदलने की मुख्यमंत्री से मांग, टीचर्स एसोसिएशन ने कहा-छात्रों के सेहत का ध्यान रखे शिक्षा विभाग…

CG School News: रायपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री व शिक्षा विभाग से बढ़ती ठंड के कारण सभी शालाओ के समय में परिवर्तन करने की मांग की है।

सरगुजा संभाग, बस्तर संभाग के अलावा मैदानी क्षेत्रों में ठंड ज्यादा देखा जा रहा है, वही दिन छोटा होने के कारण स्कूल से लौटते छात्र अंधेरे में घर पहुंच रहे है, बढ़ती ठंड व दिन छोटा होने के कारण वर्तमान में नौनिहाल बच्चों के लिए स्कूल का समय बदलना जरूरी है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहु, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारीक ने माननीय मुख्यमंत्री, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव व डीपीआई से मांग किया है। 

एसोसिएशन ने कहा, प्रदेश में “फेंगल” के कारण तापमान न्यूनतम स्तर पर जा रहा है। साथ ही आने वाले समय में ठंड के और बढ़ाने की संभावना है इसके अलावा वर्तमान में दिन की अवधि छोटी हो रही है इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए एक पाली की शालाओं को प्रातः 11:00 बजे से 3:30 बजे तक और दो पाली की शालाओं को प्रथम पाली प्रातः 8:30 बजे से 12:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली की शालाओं को 12:30 से 4:00 बजे तक संचालित किया जाना चाहिए।

प्रदेश के शासकीय और अशासकीय सभी संस्थाओं में छोटे बच्चे अध्यनरत है छात्रों के सेहत को ध्यान में रखते हुए समय का निर्धारण किया जाये। इससे सभी छात्रों एवं पालकों को सुविधा होगी।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share