CG Road Accident: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक मारी टक्कर, तीन दोस्तों की मौत

CG Road Accident: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक मारी टक्कर, तीन दोस्तों की मौत

CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. रविवार शाम तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार लोगों को टक्कर मार दी. जिसमे तीनों दोस्तों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. 

जानकारी एक मुताबिक़, घटना जिले के घुमका थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुरमुंदा चौक के पास की है. रविवार की शाम लगभग 5 बजे ग्रामीण बाइक क्रमांक सीजी 08 ए-ई-7489 पर सवार होकर मजदूरी करने ग्राम चारभांठा जा रहे थे. बाइक पर तीन लोग सवार थे. इसी बीच पीछे से आ रही एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दिया. टक्कर इतना भीषण था कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त गया. ट्रक की टक्कर से तीनों दूर जा गिरे. 

इस हादसे में तीनो की मौके पर ही मौत हो गई. मृतको की पहचान ग्राम मुरमुंदा निवासी भुवन यादव (35 वर्ष), खिलेश्वर (29 वर्ष) तथा नारद यादव (35 वर्ष) के रूप में हुई है. बता मृतकों में शामिल खिलेश्वर की 4 साल पहले शादी हुई थी. खिलेश्वर का 3 साल का बेटा है और पत्नी गर्भवती है. वहीँ नारद के 2 बेटे और एक बेटी है. साथ वहीं भुवन के 2 बेटे हैं. ऐसे में तीनों की मौत से पत्नियों पर परवरिश की जिम्मेदारी आ गई है. 

तीनों की मौत से गाँव में मातम छा गया है. साथ ही हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. वहीँ टक्कर के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. हादसे को लेकर पुलिस ने बताया कि पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक पर कार्रवाई की गयी है. आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है, 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share