CG Road Accident: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौके पर मौत

CG Road Accident: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौके पर मौत

CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. रविवार की शाम सीतापुर-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इस हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई. 

जानकारी के मुताबिक़, हादसा सीतापुर थाना क्षेत्र के सीतापुर-अंबिकापुर मुख्य मार्ग NH-43 पर हुआ है. लखनपुर गुमगा निवासी विनोद पैकरा अपने दो दोस्तों के साथ सीतापुर से काराबेल की ओर जा रहे थे. इसी बीच शाम करीब 6.30 बजे काराबेल पुल के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि दो युवक बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गए. वहीँ, एक युवक पुल के नीचे गिर गया.

हादसे में तीनों लोगों की मौके पर मौत हो गयी. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गयी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक़, एक युवक रायगढ़ में जिंदल कंपनी में काम करता था. अन्य युवक की पहचान विनोद कुमार पैकरा के रिश्तेदार मुनेश पैकरा (30 साल) निवासी पोपरेंगा और भावी शरण पैकरा (42 साल) निवासी पोपरेंगा, बतौली के रूप में हुई है. 

पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीँ हादसे के बाद ड्राइवर वाहन लेकर भाग गया. मामले की जांच की जा रही है. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share