CG PSC Scam: पीएससी की पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक को सीबीआई ने किया गिरफ्तार…

CG PSC Scam: पीएससी की पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक को सीबीआई ने किया गिरफ्तार…

CG PSC Scam: रायपुर। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित पीएससी घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अब से कुछ देर पहले पीएससी की परीक्षा कंट्रोलर रही राज्य प्रशासनिक सेवा की अफसर आरती वासनिक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद सीबीआई पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई।

बता दें, पीएससी घोटाले के समय आरती वासनिक परीक्षा नियंत्रक रही। पीएससी घोटाले के एफआईआर में आरती वासनिक का नाम है। दो दिन पहले सीबीआई टीम ने आरती वासनिक के राजनांदगांव स्थित घर पर छापा मारा था।

जाहिर है, इससे पहले सीबीआई ने पीएससी से पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी को गिरफ्तार किया था। पीएससी घोटाले में सीबीआई की ये दूसरी बड़ी गिरफ्तारी है।

आरती वासनिक छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा की 2008 बैच की अफसर है। उनकी गिरफ्तारी से हड़कंप मच गया है। पीएससी 2021 की परीक्षा में व्यापक धांधली हुई थी। पीएससी के चेयरमैन के नाते-रिश्तेदारों के अलावे बड़ी संख्या में पैसे लेकर भार्तियां की गई, ऐसा आरोप है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में यह बड़ा मुद्दा बना था। बीजेपी ने घोषणा की थी वे सरकार में आई तो पीएससी घोटाले के आरोपियों के खिलाफ कड़ कार्रवाई की जाएगी। इसीलिए सरकार बनते ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीएससी घोटाले की सीबीआई जांच का ऐलान किया था। इससे पहले बिलासपुर हाई कोर्ट ने भी अफसरों की ज्वाईनिंग पर रोक लगा दी थी।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share