CG PSC Civil Judge: पीएससी ने सिविल जज के 57 रिक्त पदों पर निकाली भर्ती, जानिए पूरी डिटेल्स

CG PSC Civil Judge: पीएससी ने सिविल जज के 57 रिक्त पदों पर निकाली भर्ती, जानिए पूरी डिटेल्स

CG PSC Civil Judge: रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जज बनने की चाहत रखने वाले लैंग्वेज की अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया है। सिविल जज के 57 पदों पर सीजीपीएससी ने रिक्तियां निकाली है। आज 26 दिसंबर दोपहर 12:00 बजे से 24 जनवरी की रात 11:59 तक लॉ ग्रेजुएट इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

लोक सेवा आयोग ने 57 पदों पर सिविल जज कनिष्ठ श्रेणी के पदों पर रिक्तियां जारी की है। एलएलबी की डिग्री हासिल कर चुके छात्र इसके लिए फॉर्म भरने के लिए पात्र होंगे। हालांकि इच्छुक अभ्यर्थियों का अधिवक्ता के रूप में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। न्यूनतम 21 वर्ष से 35 वर्ष के अभ्यर्थी फॉर्म भरने के लिए पात्र होंगे। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 से होगी।आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

www.psc.cg.gov.in पर इच्छुक और पात्र अभ्यर्थियों को 26 दिसंबर दोपहर 12:00 बजे से 24 जनवरी रात्रि 11:59 तक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए यह आवेदन निशुल्क होगा। वहीं अन्य राज्य के अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपए का शुल्क रखा गया है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि के बाद 25 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे से 27 जनवरी को दोपहर 11 बजकर 59 मिनट तक एक बार निशुल्क त्रुटि सुधार किया जा सकता है।

चयन हेतु होने वाली परीक्षा में निर्धारित स्थान पर ही उत्तर लिखना होगा। अन्य स्थान पर लिखे गए उत्तर के कोई अंक नहीं दिए जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा के लिए बिलासपुर रायपुर और दुर्ग में केंद्र बनाए जाएंगे जबकि मुख्य परीक्षा के लिए केवल रायपुर और दुर्ग में केंद्र बनाए जाएंगे। साक्षात्कार के बाद चयन सूची जारी होगी। चयनित अभ्यर्थियों को 3 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर नियुक्ति दी जाएगी।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share