CG: पटवारियों की हड़ताल खत्म, राजस्व मंत्री के साथ चली बैठक के बाद मंत्री ने दी जानकारी…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चल रही पटवारियों की हड़ताल खत्म हो गई है। सभी पटवारी अभी से ही काम पर लौट जाएंगे। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने पटवारियों से मुलाकात के बाद उनकी मांगों पर विचार किया है। जिसके बाद ये हड़ताल खत्म कर दी गई है।
मालूम हो कि आज ही राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने पटवारी संघ के नेताओं को मुलाकत करने के लिए बुलाया था। करीब 40 मीनट तक चली बैठक के बाद पटवारियों अपनी मांगों को मंत्री के पास रखा। मंत्री ने मांगों पर विचार किया। जिसके बाद मंत्री और पटवारियों की बैठक खत्म हुई।
मंत्री ने बैठक खत्म होने के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि हड़ताल खत्म हो गई है। 34 मांगो पर चर्चा हुई है। अभी से ही पटवारी अपने अपने काम पर लौट जाएंगे। हालाँकि पटवारी संघ के द्वारा अभी तक के इस पर किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है।






