CG News: महिला सरपंच के मर्डर की गुत्थी सुलझी, पुलिस ने आरोपी जेठ को किया गिरफ्तार, इस वजह से दिया था घटना को अंजाम…

CG News: जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में महिला सरपंच के अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में मृतिका के जेठ को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने अंधविश्वास और घरेलू विवाद के चलते घटना को अंजाम दिया था।
जानकारी के मुताबिक, थाना तुमला क्षेत्र के ग्राम डोंगादरहा में 1 अप्रैल को महिला सरपंच की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में बीएनएस धारा 103 के तहत अपराध दर्ज कर मामले में जांच शुरू की गई। जांच में पुलिस को पता चला कि महिला वर्तमान में निर्वाचित सरपंच थी और उसकी दो पुत्री है। साथ ही पति उत्तम सिदार घटना के दिन मोटर साइकिल मरम्मत करवाने के लिए गया हुआ था। घर में रहने वाली दोनों पुत्री गांव से आ रही बुआ को लाने के लिए रोड की तरफ गई हुई थी। पुलिस ने मृतिका के परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि मृतिका का अपने जेठ के परिवार से विवाद था।
पुलिस ने संदेह के आधार पर जेठ पुस्तम सिदार को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने हत्या करने की बात कबूल की। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी बहू से पुराना विवाद चल रहा था। आरोपी को शक था कि उसकी बहू तंत्र-मंत्र से उसके परिवार पर जादू कर रही है, जिसकी वजह से परिवार के सदस्यों की तबीयत हमेशा खराब रहती है।
आरोपी ने बताया कि मृतिका हमेशा उसके परिवार का मजाक उड़ाती थी। कुछ दिन पूर्व आरोपी परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश किया था साथ ही पत्नी एवं 3 पुत्रियों को जहर देकर मारने की सोचा था। आरोपी अपने बहू से परेशान था, इसी वजह से मौका पाकर घर में रखे कुल्हाड़ी से मृतिका की हत्या कर दिया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी को जब्त किया है। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।