CG News: महाकुंभ मेले के लिए लगाई गई छत्तीसगढ़ के 4 अफसरों की ड्यूटी, रायपुर अपर कलेक्टर को मिली ये जिम्मेदारी, देखें आदेश
CG News: प्रयागराज में 144 साल बाद लगने वाले महाकुंभ का आगाज हो चुका है. महाकुंभ का आज दूसरा दिन है. देशभर के कोने-कोने से करोड़ों श्रद्धालु संगम नगरी पहुंच रहे हैं. हर तरफ पुलिस कर्मियों की जबरदस्त तैनाती है, पीएसी, घुड़सवार पुलिस और अर्धसैनिक बल लगातार पैट्रोलिंग कर रहे हैं.
वहीँ महाकुंभ में प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में महाकुंभ मेले में छत्तीसगढ़ के अपर कलेक्टरो की ड्यूटी लगाई गयी है. 4 अपर कलेक्टरो की महाकुंभ मेले में 13 जनवरी से 26 जनवरी तक ड्यूटी लगाईं गयी है. जिन अफ़सरों की ड्यूटी लगाई है वो हैं बलरामपुर रामानुजगंज के अपर कलेक्टर इन्द्रजीत बर्मन, जशपुर अपर कलेक्टर रामशीला लाल और सरगुजा अपर कलेक्टर रामसिंह ठाकुर. इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा ने आदेश जारी किया है.
जारी आदेश के अनुसार, 2025 दिनांक 13.012025 से शुरू होगा और 26.02 2025 महाशिवरात्रि को समापन होगा. इस कुभ मेला परिसर में छत्तीसगढ़ पैवेलियन (मण्डप) में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को प्रदर्शित की जाने वाली छायाचित्र प्रदर्शनी में निम्नलिखित अपर कलेक्टरो की ड्यूटी लगाई जाती है.
वहीँ, छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से मेले के दौरान लोगों को मार्गदर्शन देने तथा आपदा की स्थिति निर्मित होने पर राज्य के व्यक्तियों को सहायता करने हेतु छत्तीसगढ़ तथा प्रयागराज मे प्रोटोकाल का कार्य करने हेतु रायपुर अपर कलेक्टर नवीन कुमार ठाकुर की ड्यूटी लगाई गए है.
देखें आदेश