CG News: CM विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को दी श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई, कहा – सभी पर बनी रहे वासुदेव की कृपा

CG News: CM विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को दी श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई, कहा – सभी पर बनी रहे वासुदेव की कृपा

CG News: आज देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जाता है. छत्तीसगढ़ में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची हुई है. प्रदेश में सभी मंदिर सज – धज कर तैयार है. इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाएं दी है. 

मुख्यमंत्री साय ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर्व की बधाई देते हुए समस्त छत्तीसगढ़ वासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की कृपा सभी पर बनी रहे. उल्लेखनीय है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर छत्तीसगढ़ में इस महापर्व को उत्साहपूर्वक मनाया जाता है.

उन्होंने लिखा “वसुदेव सुतं देवं कंस चाणूर मर्दनम्,देवकी परमानन्दं कृष्णं वंदे जगद्गुरुम्,..सृष्टि के पालनहार, भगवान विष्णु के आठवें अवतार, निष्काम कर्मयोगी, श्रीमद्भगवद्गीता का उपदेश देने वाले, निश्छल प्रेम एवं निःस्वार्थ मित्रता के प्रतीक योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव ‘श्री कृष्ण जन्माष्टमी’ की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान वासुदेव की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे. 

उन्होंने आगे गौरीशंकर मंदिर के सन्दर्भ में लिखा “श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर आइए दर्शन करते हैं रायगढ़ के ऐतिहासिक गौरीशंकर मंदिर के झूला उत्सव के…परंपराओं और आस्था के इस अद्वितीय उत्सव में शामिल होकर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के आनंद का अनुभव करें.आप सभी को नंदलाल के जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं. जय श्री कृष्ण! 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share