CG News: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर मुठभेड़, 7 नक्सली ढेर, 46 लाख का था इनाम घोषित…

CG News: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर मुठभेड़, 7 नक्सली ढेर, 46 लाख का था इनाम घोषित…

CG News: जगदलपुर। राज्यों के समन्वय से नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में रविवार की सुबह छत्तीसगढ़-तेलंगाना राज्य की सीमा में मुलगू जिले में हुए पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में ग्रेहाउंड के जवानों को बड़ी सफलता मिली है।

मुठभेड़ में 25 लाख के इनामी नक्सली तेलंगाना स्टेट कमेटीमेंबर कुरसम मंगू उर्फ पापन्ना समेत 46 लाख के इनामी सात नक्सलियों को ढेर कर दिया है।

मारे गए छह नक्सलियों में आठ लाख का इनामी डिविजनल कमेटी सदस्य (डीवीसीएम) एगोलापु मल्लैया उर्फ मधु, दो एरिया कमेटी सदस्य मुचाकी देवा व मुचाकी जमुना व तीन अन्य नक्सली शामिल हैं। ग्रेहाउंड्स फोर्स अब भी मौके पर ही मौजूद है। क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।

0 हथियार किया जब्त

सुरक्षा बल को मुठभेड़ स्थल से दो एक– 47 राइफल, एक जी 3 राइफल, एक इंसास राइफल, एक 303 राइफल, एक सिंगल बैरल ब्रिचलोडर राइफल सहित छह हथियार व गोला बारूद मिला है।

0 207 नक्सली हुए ढेर

बस्तर में इस वर्ष हुए 96 मुठभेड़ों के बाद 8.84 करोड़ रुपए के इनामी 207 नक्सलियों के शव पुलिस को मिल चुके हैं। नक्सलियों के पीपुल्स लिबरेशन ग्रुप की ओर से इस वर्ष देश में मारे गए 253 नक्सलियों में से 226 नक्सली के बस्तर क्षेत्र में मारे जाने की बात स्वीकारी है।

0 सुरक्षा बलों ने मार गिराए नक्सली

25 लाख का इनाम

1.कुरसम मंगू उर्फ पपन्ना, तेलंगाना स्टेट कमेटी सदस्य व येल्लांडु – नरसंपेट एरिया कमेटी सदस्

8 लाख का इनामी

2.एगोलापु मल्लैया उर्फ मधु, डीवीसीएम, सचिव एटूनगरम महादेवपुर एरिया कमेटी।

5 लाख के इनामी

3.मुचाकी देवा उर्फ करुणाकर, एरिया कमेटी सदस्य(एसीएम)। पांच लाख की इनामी।

4.मुचाकी जमुना, एसीएम पांच लाख की इनामी।

एक लाख के इनामी

5. जयसिंह, पार्टी सदस्य।

6. किशोर, पार्टी सदस्य।

7. कामेश, ​​पार्टी सदस्य।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share