CG News: CG 35 हजार अधिवक्ताओं का फूटने लगा गुस्सा, जानिए क्या है कारण

CG News: CG 35 हजार अधिवक्ताओं का फूटने लगा गुस्सा, जानिए क्या है कारण

CG News: बिलासपुर। कोरोना संक्रमण के दौर और उसके बाद से ही स्टेट बार काउंसिल का चुनाव ड्यू है। छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल के पदाधिकारियों ने कोरोना संक्रमण के दौर में कामकाज ना होने की जानकारी देते हुए बार कौंसिल आफ इंडिया से एक नहीं दो बार कार्यकाल बढ़वा लिया था। आलम ये कि अब भी चुनाव को लेकर किसी तरह की कोई सुगबुगाहट नहीं है। बीते पांच साल से चुनाव प्रक्रिया बाधित होने के कारण अधिवक्ताओं का वेलफेयर सहित अन्य जरुरी काम अटका पड़ा है। इसे लेकर अब अधिवक्ताओं की नाराजगी बढ़ने लगी है। चुनाव को लेकर दबाव बनाने लगे हैं।

छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल का चुनाव बीते पांच साल से अटका हुआ है। चुनावी प्रक्रिया को लेकर अब भी कोई हलचल दिखाई नहीं दे रही है। छत्तीसगढ़ के 35 हजार अधिवक्ताओं का पंजीयन स्टेट बार कौंसिल में है। वेलफेयर सहित जरुरी काम अटका हुआ है। नाराज अधिवक्ताओं की लामबंदी भी होने लगी है। शुक्रवार को इसका असर भी दिखाई दिया। अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत से मिलकर चुनाव कराने की बात दोहराई। बता दें कि परिषद का कार्यकाल समाप्त होने के बाद बार कौंसिल आफ इंडिया के नियमों व मापदंडों के अनुसार महाधिवक्ता को स्टेट बार कौंसिल चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके पहले तत्कालीन महाधिवक्ता सतीशचंद्र वर्मा कामकाज संभाल रहे थे। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद उन्होंने त्यागपत्र सौंप दिया था। राज्य शासन ने प्रफुल्ल भारत को नया महाधिवक्ता नियुक्त किया। महाधिवक्ता का कार्यभार संभालने के साथ ही स्टेट बार कौंसिल चेयरमैन की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। लिहाजा अधिवक्ताओं ने महाधिवक्ता से मिलकर चुनाव कराने की बात दोहराई। चुनाव जल्द कराने को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।

 बार कौंसिल आफ इंडिया को लिखा है पत्र

महाधिवक्ता से चर्चा के दौरान वकीलों ने बताया कि स्टेट बार कौंसिल का चुनाव शीघ्र कराने की मांग लेकर बार कौंसिल आफ इंडिया के चेयरमैन को पत्र लिखा गया है। हालांकि पत्र का जवाब फिलहाल चेयरमैन ने नहीं दिया है। इस पर महाधिवक्ता ने अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल को जल्द चुनाव कराने का आश्वासन दिया है।

 प्रतिनिधि मंडल में ये अधिवक्ता थे शामिल

आलोक कुमार गुप्ता , चन्द्रप्रकाश जांगड़े , भरत लूनिया , निरुपमा वाजपेयी, पूर्व सदस्यगण राज्य अधिवक्ता परिषद ,उमाकांत चंदेल अध्यक्ष उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ, रवि पांडेय सचिव जिला अधिवक्ता संघ बिलासपुर, चंद्रशेखर वाजपेयी पूर्व अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ बिलासपुर, वेंकटेश्वर तिवारी तिवारी,ज्योतिंद्र उपाध्याय, आशुतोष शुक्ला, धीरेंद्र पांडेय, मनीष कश्यप, दिलहरण यादव।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share