CG Naxal News: पांच महिला नक्सली समेत 12 माओवादी ढ़ेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद…

CG Naxal News: पांच महिला नक्सली समेत 12 माओवादी ढ़ेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद…

CG Naxal News: बस्तर। छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर डिवीजन पामेड़ बासागुड़ा उसूर एरिया में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में 12 माओवादी मारे गये। मृतकों में पांच महिला नक्सली शामिल है। जवानों ने सर्चिंग के दौरान मौके से रायफल, राकेट लाॅचंर समेत भारी मात्रा में माओवादियों की अन्य सामग्री बरामद की है।

दरअसल,  नक्सल विरोधी सर्च अभियान में जिला बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत थाना पामेड़/उसूर/बासागुड़ा/ के सरहदी क्षेत्रों के तुमरेल, सिगमपल्ली , पुजारीकांकेर, मलेमपेंटा के जंगलों में माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना मिली थी। इस सूचना पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ ,कोबरा 204, 205, 206, 208, 210 एंव केरिपु 229 बटालियन की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी।

अभियान के दौरान 16 जनवरी की सुबह 9 बजे साउथ बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों एवं माओवादियों के PLGA BN, CRC कंपनी के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जिसके बाद रूक-रूक कर फायरिंग चलती रही। मुठभेड़ खत्म होने के बाद सभी टीमों द्वारा सर्च करने पर 5 महिला माओवादी समेत 12 हार्डकोर माओवादियों का शव हथियार, सामग्री सहित बरामद हुआ। मुठभेड़ में PLGA BN No 1, CRC Coy एवं अन्य माओवादी मारे गये है, जिसकी शिनाख्तगी की कार्रवाई की जा रही है।

बरामद हथियार व नक्सल सामग्री 

01. 02 नग 303 रायफल

02. 01 नग 12 बोर रायफल

03. 01 नग 315 बोर रायफल 04. 01नग बटालियन टेक्निकल टीम द्वारा निर्मित राकेट लॉचंर

05. 03 नग बीजीएल लांचर, मय सेल एवं पोच के

06. 04 नग Muzzle Loading Rifle

07. औजार बनाने का उपकरण लेथ मशीन आदि जिसे मौके पर नष्ट किया गया ।

08. भारी मात्रा में wireless set, विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य, दैनिक उपयोगी सामान बरामद। मुठभेड़ में नक्सल कमाण्डर हिड़मा, बारसे देवा समेत PLGA बटालियन 1 एवं CRC कंपनी के कैडर्स डर से जंगल पहाड़ियों में भाग निकले।

बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि वर्ष 2024 में नक्सल विरोधी अभियान में प्राप्त बढ़त को आगे बरकरार रखते हुये वर्ष 2025 में भी बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप विगत 16 दिनों में कुल 25 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किये गये। माओवादियों के तमाम साजिश एवं कायराना हरकतों के बावजूद भी सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share