CG Naxal Encounter: गरियाबंद नक्सल एनकाउंटर: ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 10 से ज्यादा नक्सली ढेर

CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में रविवार रात से नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों के जवानों और नक्सलियों के बीच फिर से मुठभेड़ हुई. जिसमे जवानो को बड़ी सफलता मिली है. इस मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए हैं.
जानकारी के मुताबिक़, 19 जनवरी की रात से ही ओडिशा के नुआपाड़ा जिले की सीमा से महज 5 किमी दूर छत्तीसगढ़ के कुलारीघाट रिजर्व फॉरेस्ट में बड़ी संख्या में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिल रही थी. जिसके बाद एसओजी (ओडिशा पुलिस) के साथ-साथ छत्तीसगढ़ पुलिस के ई-30 बल और सीआरपीएफ का एक संयुक्त अंतरराज्यीय अभियान शुरू किया गया था. इस अभियान में डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा और ओडिशा के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवान शामिल हैं
इस ऑपरेशन के तहत जवानों और नक्सलियों के बीच रूक रूक मुठभेड़ हो रही थी. इसी कड़ी में 21 जनवरी 2021 की सुबह संयुक्त अंतरराज्यीय अभियान के दौरान एसओजी टीम के साथ देर रात और सुबह ईओएफ के बीच भी मुठभेड़ हुई है.
इस मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए हैं. जिसमे महिला नक्सली भी शामिल है. मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है. इन पर जिनमें एक पर एक करोड़ रुपये का इनाम था. इसके अलावा मारे गए नक्सलियों के हथियार भी जब्त किए गए है. जिममें भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. फिलहाल नक्सलियों के हमले के बाद से ही लगातार सर्चिंग जारी है.
मुख्यमंत्री ने किया सलाम
वहीँ, सुरक्षा बलों को मिली इस सफलता पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बधाई दी है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना अंतर्गत कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ रविवार रात से अब तक जारी मुठभेड़ में 10 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है. उनकी बहादुरी को सलाम करता हूं. हमारी डबल इंजन की सरकार में निश्चित ही हमारा छत्तीसगढ़ मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त होकर रहेगा.