CG Naxal Attack: छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सल हमला, आईडी ब्लास्ट से फोर्स की गाड़ी उड़ाई, 8 जवान समेत 9 शहीद, डीजीपी रवाना हो रहे बस्तर…

CG Naxal Attack: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। माओवादियों ने जवानों से भरे वाहन को उड़ा दिया है। बताया जा रहा है कि हमले में 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गये है। हमला बीजापुर के कुटरू मार्ग के बेदरी-अंबेली नाला के पास किया गया है। मौके पर अभी भी मुठभेड़ जारी है।
बताया जा रहा है कि नारायणपुर/ बीजापुर की संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन कर वापस लौट रही थी। आज 6 जनवरी को दोपहर 2:15 बजे जिला बीजापुर के थाना कुटरू क्षेत्रांतर्गत ग्राम अम्बेली के पास माओवादियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षा बल के वाहन को उड़ा दिया। हमले में दंतेवाड़ा DRG के 8 जवान और एक ड्राइवर टोटल 9 शहीद हो गए हैं।
बताया जा रहा है जिस जगह पर ये हमला हुआ है वो नक्सलियों का क्षेत्र है। कुटरू के पास अबूझमाड़ का इलाका लगता है। हमले की खबर मिलने के बाद दंतेवाड़ा से अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके के लिए भेजा गया है। कई जवानों के घायल होने की भी सूचना मिल रही है। घायलों को हेलीकॉप्टर से रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है। जवानों के काफिले में एक से ज्यादा वाहन चल रहे थे।
बताते हैं कि नक्सलियों को पता था कि कुटरू तरफ से जवानों की गाड़ी निकलने वाली है। इससे पहले ही नक्सलियों ने एंबुश लगा दिया था। विस्फोट इतना तगड़ा था कि पुलिस की गाड़ी 20 फुट उपर तक उछल गई।
पुलिस की गाड़ी को उड़ाने के बाद घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फोर्स पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें आठ जवान शहीद हो गए। इसमें गाड़ी के ड्राईवर भी शहीद हो गया है।
घटना की खबर मिलने के बाद जगदलपुर से आईजी बस्तर सुंदरराज बीजापुर के लिए रवाना हो गए हैं। रायपुर से डीजीपी अशोक जुनेजा एक अहम मीटिंग छोड़ हेलिकाप्टर से बस्तर रवना हो रहे हैं।
घटना स्थल से जवानों के शव लाने के लिए आसपास के जिलों से फोर्स की बैकअप पार्टी रवाना किया गया है।
इधर, छत्तीसगढ़ के नक्सल चीफ विवेकानंद सिनहा ने एनपीजी न्यूज को बताया कि बीजापुर के पास कुटरु के पास डीआरजी दंतेवाड़ा के सभी जवान आपरेशन से लौट रहे थे, तभी घात लगाए बैठे नक्सलियों ने बारुदी सुरंग विस्फोट कर दिया। उन्होंने जवानों की हताहत होने के बारे में कहा कि वे पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।