CG Job Alert: छत्तीसगढ़ के इन दो जिलों में होगी बंपर पदों पर भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार दस्तावेज लेकर पहुंचे…

CG Job Alert: छत्तीसगढ़ के इन दो जिलों में होगी बंपर पदों पर भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार दस्तावेज लेकर पहुंचे…

CG Job Alert: रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव और दुर्ग में कई पदों पर प्लेसमेंट का आयोजित किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार जरूरी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है। नीचे देखें जिलेवार जानकारी…

दुर्ग में जॉब

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग द्वारा जिले में नियोजक द्वारा उपलब्ध 181 रिक्त पदों को भरने के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 26 जुलाई को सुबह 10.30 बजे से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग में किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में नियोजक सेफ इंटेलीजेंट सिक्यूरिटी सर्विस द्वारा सुरक्षा गार्ड के 150, सुरक्षा सुपरवाईजर के 25, वेरिटास फाईनेंस प्राईवेट लिमिटेड द्वारा जुनियर सेल्स मेनेजर के 6 पदों पर भर्ती की जाएगी।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के उप संचालक श्री आर.के.कुर्रे के अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण एवं अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, राशन कार्ड) रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग.निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित हो सकते हैं। पदों, योग्यता, आयु एवं अनुभव से संबंधित जानकारी आवेदक प्लेसमेंट कैम्प स्थल पर प्राप्त कर सकते हैं।

राजनांदगांव में जॉब

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में 22 जुलाई 2024 को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। उप संचालक रोजगार ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प में नवा किसान बॉयो प्लांटेक लिमिटेड तेलीबांधा रायपुर द्वारा सेल्स रिप्रेसेन्टेटिव, एग्रीकल्चर ऑफिसर केवल पुरूष एवं अलर्ट प्लेसमेंट सर्विस लालपुर रायपुर द्वारा वर्किंग पार्टनर, मार्केटिंग, एजेंट, सिक्योरिटी गार्ड, सर्वेयर, कम्प्यूटर ऑपरेटर तथा लक्ष्य बीमा सेवा केन्द्र खैरागढ़ द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर, यूनिट मैनेजर, ग्रामीण वृत्तिक अभिकर्ता, अभिकर्ता के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।

प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी शैक्षणिक योग्यता के सम्पूर्ण प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो, रोजगार पंजीयन कार्ड सहित मूल प्रमाण पत्र के साथ निर्धारित तिथि, समय एवं स्थल पर उपस्थित हो सकते है। 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share