CG IFS Promotion: भारतीय वन सेवा के पांच अफसरों का प्रमोशन, बनाए गए प्रधान मुख्य वन संरक्षक…

CG IFS Promotion News: रायपुर। भारतीय वन सेवा के पांच अफसरों के प्रमोशन आदेश जारी किए गए हैं। पांचों को प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई है। पदोन्नति किए गए अफसर में कौशलेंद्र कुमार 1992 बैच, आलोक कटियार 1993 बैच, अरुण कुमार पांडेय 1994 बैच, सुनील कुमार मिश्रा 1994 बैच, प्रेम कुमार 1994 बैच शामिल हैं। प्रमोशन के बाद सभी की पदोन्नति उपरांत पदस्थापना यथावत रखी गई है।
