CG Higher Education Department: शिक्षा विभाग के बाबू ने 18.55 लाख का किया गबन, निलंबन के बाद FIR दर्ज…

CG Higher Education Department: शिक्षा विभाग के बाबू ने 18.55 लाख का किया गबन, निलंबन के बाद FIR दर्ज…

CG Higher Education Department: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में शिक्षा विभाग में पदस्थ एक बाबू ने बड़ी ही चतुराई से 18.55 लाख रूपए का गबन कर डाला। उच्च शिक्षा विभाग को जब बाबू की हरकतों का पता चला तो आनन-फानन में इसकी शिकायत सरस्वती नगर थाने में दर्ज कराई गई। बाबू को इससे पहले 11 मार्च को निलंबित किया गया था। और अब 18 मार्च को उसके खिलाफ अपराध दर्ज कराया गया है। थाने में आरोपी के खिलाफ भाारतीय न्याय संहिता बीएनएस 2023, 316 (5) के तहत अपराध दर्ज किया है। बाबू का नाम सहायक ग्रेड-2 आकाश श्रीवास्तव है। अपराध दर्ज होने के बाद रायपुर पुलिस किसी भी समय बाबू को गिरफ्तार कर सकती है।

अब पढ़ें उच्च विभाग द्वारा थाने में दी गई शिकायत में क्या कुछ लिखा है…

”मैं अपर संचालक क्षेत्रीय कार्यालय उच्च शिक्षा विभाग रायपुर छ.ग. में पदस्थ हूं, दिनांक 07.11.2023 से 03.03.2025 तक हमारे शाखा में पदस्थ सहायक ग्रेड-02 कर्मचारी आकाश श्रीवास्तव के द्वारा शासकीय पैसे का अनाधिकृत रूप से कुल 18,55,289/रू (अठारह लाख पचपन हजार दो सौ नवासी) का आहरण कर सरकारी पैसे का गबन किया है कि दिनांक 13.03.2025 की एक लिखित शिकायत पेश करती हूं, कार्यवाही की जाए कि रिपोर्ट पर आरोपी आकाश श्रीवास्तव के विरूद्ध प्रथम दृष्टया धारा 409 भादवि का अपराध घटित करना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आवेदन नकल जैल है- कार्यालय क्षेत्रीय अपर संचालक उच्च शिक्षा, रायपुर शासकीय नागार्जून विज्ञान महाविद्यालय परिसर रायपुर ईमेल ID -headraipur@gmail.com पृ.क्र.423/383/क्षे.का.रा./2025 नवा रायपुर अटलनगर, दिनांक 13/03/2025 प्रति, थाना प्रभारी, सरस्वती नगर थाना, जी.ई. रोड. रायपुर (छ.ग.) विषयः क्षेत्रीय अपर संचालक कार्यालय, उच्च शिक्षा, रायपुर में पदस्थ श्री आकाश श्रीवास्तव सहा. ग्रेड-2 के विरूद्ध कार्यालय के लेखा सबंधी कार्यों में सुनियोजित तरीके से जालसाजी पूर्वक शासकीय धन का गबन कर वित्तिय अनियमित्ता की आपराधिक प्रकरण की प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही करने बाबत। संदर्भ 1. कार्यालय, आयुक्त उच्च शिक्षा संचानालय, नवा रायपुर अटलनगर का निलंबन आदेश क्रमांक 67/917/आउशि/शिका.प्र./2025 दिनांक 11.03.2025.

पत्र क्रमांक 69/913/आउशि/शिका.प्र/2025 दिनांक 12.03.2025. उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि क्षेत्रीय अपर संचालक कार्यालय, उच्च शिक्षा, रायपुर में पदस्थ श्री आकाश श्रीवास्तव, सहा. ग्रेड 2 के द्वारा विगत 01 वर्ष से वर्कफ्राम होम कार्य करने एवं वित्तीय अनियमित्ता की जांच हेतु संचालनालय स्तर से जांच समिति का गठन किया गया। (छायाप्रति संलग्न) जांच समिति के द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवदेन कमांक 213/95-913/आउशि/जांच/2025 दिनांक 10 मार्च, 2025 में उल्लेखित विवरण के आधार पर आकाश श्रीवास्तव, सहायक ग्रेड-2 के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में कार्यालय के लेखा संबंधी कार्यों में सुनियोजित तरीके से कूटरचना कर भारी वित्तीय अनियमित्ता कर शासकीय धन को अपने स्वंय के सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, विवेकानंद आश्रम शाखा, जी.ई. रोड, रायपुर में खोले गये खाता कमांक ********** एवं AU SMALL FINANACE BANK LIMITED शाखा फाफाडीह, रायपुर के खाता कमांक 2211233********** में फर्जी तरीके जमा करवाता रहा तथा क्षेत्रीय कार्यालय, उच्च शिक्षा, रायपुर में दैनिक वेतन भोगी क्रमशः कु. वैदेश्वरी निर्मलकर एवं कोमल कुमार साहू के व्यक्तिगत खातें में भी शासकीय धन की राशि को गबन हेतु जमा करवाता रहा तथा उक्त दोनो दैनिक वेतन भोगी के अलावा क्रमशः खीलावन जोशी, अजय कुमार टण्डन, भूपेन्द्र कुमार वर्मा एवं देवकुमारी वर्मा के भी व्यक्तिगत खाते में शासकीय धन की राशि को आपराधिक तरीके से जमा करवाकर उक्त राशि को अपने मोबाईल नं. अपने मोबाईल नं. ********** में फोन पे के माध्यम से उक्त संबंधित व्यकित्यों से वापस ऑनलाईन ट्रांसफर करवाया गया है। कार्यालय, आयुक्त, उच्च शिक्षा संचालनालय, इंद्रावती भवन, नवा रायपुर अटलनगर के संदर्भित 01 आदेश कमांक 67/913/आउशि/शिका.प्र./2025 दिनांक 11.03.2025 के द्वारा आकाश श्रीवास्तव, सहायक ग्रेड-2, क्षेत्रीय अपर संचालक कार्यालय, उच्च शिक्षा, रायपुर के द्वारा किये गये उक्त कृत्य के कारण छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 के तहत तत्काल प्रभाव से सेवा से निलंबित किया गया है। (छायाप्रति संलग्न) कार्यालय, आयुक्त, उच्च शिक्षा संचालनालय, इंद्रावती भवन, नवा रायपुर अटलनगर के संदर्भित 02 पत्र के द्वारा आकाश श्रीवास्तव, सहायक ग्रेड-2, क्षेत्रीय अपर संचालक कार्यालय, उच्च शिक्षा, रायपुर के द्वारा सुनियोजित तरीके से कूटरचना कर शासकीय धन को गबन किये जाने का आपराधिक प्रकरण की प्राथमिकी संबंधित थाने में दर्ज कराने के निर्देश प्राप्त हुए है। निरंतर निर्देशानुसार कार्यालय, आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय, नया रायपुर अटल नगर से प्राप्त जांच प्रतिवेदन एवं अन्य पत्रों की छायाप्रति आपकी ओर संलग्न प्रेषित कर लेख है कि आकाश श्रीवास्तव, सहायक ग्रेड-2, क्षेत्रीय अपर संचालक कार्यालय, उच्च शिक्षा, रायपुर के द्वारा कार्यालय के लेखा संबंधी कार्यों में की गई वित्तीय अनियमित्ता तथा शासकीय धन की राशि रू. लममग 18,55,289- (रू. अठारह लाख पचपन हजार दो सौ नवासी मात्र) को गबन किये जाना का आपराधिक प्रकरण की प्राथमिकी दर्ज कर तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें तथा कि गई कार्यवाही से अद्योहस्ताक्षरकर्ता को अवगत करावें।

साथ ही आकाश श्रीवास्वत, सहायक ग्रेड-2 के द्वारा चरीत्र प्रमाण-पुलिस रिकार्ड सत्यापन कार्यालय थाना कोलार, भोपाल (म.प्र.) के द्वारा जारी पत्र कमांक 21********** दिनांक 03. 09.2020 नियुक्ति के समय कार्यालय में प्रस्तुत किया गया था। जिसमें किसी भी सक्षम अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं है। सीर्फ कोलार थाना की पदमुद्रा (सील) अंकित है। अतः पुलिस अधीक्षक, मध्यप्रदेश पुलिस, भोपाल (म.प्र.) से उक्त चरीत्र प्रमाण-पुलिस रिकार्ड सत्यापन आपके विभाग द्वारा ही जारी किया गया है अथवा नहीं, की पुष्टि कराते हुये, जानकारी क्षेत्रीय अपर संचालक कार्यालय, उच्च शिक्षा, रायपुर को उपलब्ध कराने का कष्ट करें। आकाश श्रीवास्तव, सहायक ग्रेड-2 के आवास का स्थानीय पता एवं सेवाअभिलेख में दर्ज मूलनिवास पतें का विवरण तथा उसके द्वारा रायपुर के अलग-अलग बैंको में खोले गये खातों का विवरण निम्नानुसार है 1. आकाश श्रीवास्तव पिता स्व. नरेन्द्र श्रीवास्तव मोबाईल नं. 88395-87624 एक्यू, 09, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय आवासीय परिसर, रायपुर (छ.ग.) 2. मूल निवास का पता जी-2, प्लाट नं. 86, स्र्स्टलिंग होम्स, सर्वधर्म कालोनी, कोलार रोड, भोपाल (म.प्र.) 1. आकाश श्रीवास्तव, भारतीय स्टेट बैंक, शाखा तेलीबांधा, रायपुर IFSC Code SBIN0005194 A/C No. 2********** 2. आकाश श्रीवास्तव, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, विवेकानंद आश्रम शाखा, रायपुर IFSC Code CBIN0280804 A/C No. **********, 3. आकाश श्रीवास्तव, AU SMALL FINANACE BANK LIMITED शाखा फोफाडीह, रायपुर IFCS कोड AUBL0002338 AC नं. 2211233**********”

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share