CG सरकारी भर्ती: इस विभाग में खोले जा रहे चार नए कार्यालय, स्वीकृत हुए 36 पद, वित्त विभाग की स्वीकृति

CG Sarkari Bharti: रायपुर। लोक निर्माण विभाग अंतर्गत चार नवीन कार्यालय खोले जा रहे हैं। जिसके लिए 36 नए पदों का सृजन किया गया है।
सृजित पदों के लिए वित्त विभाग द्वारा सहमति प्रदान की गई है। स्वीकृत पदों में सहायक अभियंता, उप अभियंता लेखाधिकारी, मानचित्रकार, सहायक ग्रेड–2 सहायक ग्रेड –3 भृत्य के पद हैं। नीचे देखें आदेश…

