CG महिला टीआई रिश्वत लेते गिरफ्तार: ACB ने थाना प्रभारी को 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा…

CG mahilaTI rishwat lete girftar रायपुर। छत्तीसगढ़ एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुये रायपुर की महिला थाना टीआई को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। महिला टीआई का नाम वेदवती दरियो हैं।
बता दें कि एक दशक बाद छत्तीसगढ़ में पुलिस के खिलाफ भी अब एक्शन चालू हो गया है। इसके पहले एसीबी ने अंबिकापुर में एसीबी की टीम ने एसआई माधव सिंह को पकड़ा था। सहायक उप निरीक्षक माधव सिंह द्वारा एक मामले में 30,000 रूपये की रिश्वत की मांग प्रार्थी से की थी। प्रार्थी के द्वारा रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ACB ने पकड़ा था






