CG: फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट, इन 3 लेक्चरर समेत 5 गुरूजी पर लटकी तलवार, 27 को रायपुर में होगी मेडिकल बोर्ड के समक्ष जांच, डीईओ ने लेटर जारी कर कहा…

CG: फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट,  इन 3 लेक्चरर समेत 5 गुरूजी पर लटकी तलवार, 27 को रायपुर में होगी मेडिकल बोर्ड के समक्ष जांच, डीईओ ने लेटर जारी कर कहा…

रायपुर। महाराष्ट्र की आईएएस पूजा खेड़कर के फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट का भंडाफोड़ होने के बाद पूरे छत्तीसगढ़ में फर्जी सर्टिफिकेट के जरिये नौकरी हथियाने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों की जांच तेज हो गई है। इस क्रम में मुंगेली में पांच शिक्षकों के खिलाफ भी इसी तरह का प्रकरण सिस्टम के सामने आया है। इसमें जांच का आदेश हुआ था। ताजा अपडेट यह है कि पांचों शिक्षकों को अब दिव्यांगता को प्रमाणित करने के लिए रायपुर के मेडिकल कालेज अस्पताल के मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होना पड़ेगा। इसके लिए मुंगेली के जिला शिक्षा अधिकारी ने पांचों को पत्र लिख सूचित किया है कि उन्हें 27 अगस्त को रायपुर पहुंचकर मेडिकल बोर्ड के समक्ष पेश हों।

पांच शिक्षकों में तीन लेक्चरर याने व्याख्याता हैं। इनमें नरहरि सिंह सहायक विज्ञान शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अखरार, लोरमी, टेक सिंह राठौर व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाघमार लोरमी, रविंद्र कुमार गुप्ता व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खपरीकला लोरमी, मनीष राजपूत शिक्षक शासकीन पूर्व माध्यमिक स्कूल लाखासार लोरमी शामिल हैं। इन्हें रायपुर के डॉ0 भीमराव आंबेडकर अस्पताल में 27 अगस्त को सुबह 8 बजे उपस्थित होने कहा गया है। पढ़िये मुंगेली के जिला शिक्षा अधिकारी का पत्र…..

 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share