CG EOW News: क्या EOW, ACB में होगी डीजी की पोस्टिंग, राजपत्र में एचओडी की सूची प्रकाशन के बाद अटकलों का दौर जारी

CG EOW News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के 113 विभागाध्यक्षों की संशोधित सूची 26 मार्च की डेट में प्रकाशित हुई। इसे किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया और इसी के बाद कंफ्यूजन शुरू हुआ कि ईओडब्लू, एसीबी में आईजी अमरेश मिश्रा के उपर किसी डायरेक्टर जनरल को बिठाया जाएगा।
हालांकि, अमरेश मिश्रा छत्तीसगढ़ के तेज-तर्रार आईपीएस माने जाते हैं। वे एनआईए में रह चुके हैं। देश में एनआईए और सीबीआई दो ऐसी एजेंसियां है, जहां एफआईआर किस तरह दर्ज करने के साथ ही इंवेस्टिगेशन के सर्वश्रेष्ठ तौर तरीके बताए जाते हैं। अमरेश मिश्रा ईओडब्लू में काम भी फास्ट कर रहे हैं। आबकारी से लेकर चावल घोटाले की पांच-पांच हजार पेज का चालान कोर्ट में पेश कर चुके हैं। सरकार ने भरोसा करते उन्हें एक के बाद एक जांच सौंपती जा रही है। इसके बाद भी महानिदेशक बिठाए जाने की बात जानकारों को हजम नहीं हुई।
दरअसल, किसी ने राजपत्र में ये नहीं देखा कि उसे प्रकाशित किसने किया है। यदि सरकार को डीजी बिठाना होता तो उसके लिए राजपत्र में प्रकाशन करने की जरूरत नहीं पड़ती। पद कोई भी हो सरकार जिसे चाहे बिठा सकती है। शुरू में ईओडब्लू में डीआईजी रैंक के अफसर भी रहे और डीजी रैंक के भी। डीएम अवस्थी आईजी के रूप में भी रहे और डीजी के रूप में भी। संजय पिल्ले ईओडब्लू में आईजी रहे और प्रमोट हुए तो वही फिर एडीजी भी। इसी तरह जीपी सिंह एडीजी रहे तो उनके उपर बीके सिंह डीजी रहे। डीएम अवस्थी का कार्यकाल खतम हुआ तो आईजी अमरेश मिश्रा को पोस्ट किया गया। राज्य सरकार ने भारत सरकार से आग्रह कर अमरेश को छत्तीसगढ़ बुलाया था, तो उसका उद्देश्य उन्हें ईओडब्लू की कमान सौंपना था।
दरअसल, वित्त विभाग बजट आबंटन के लिए पदनाम को क्लियर किया है। इसके लिए राजपत्र में 113 विभागाध्यक्षों की लिस्ट का प्रकाशन कराया गया है। राजपत्र को लेकर भ्रम फैल गया।
