CG Election 2025: नगरीय निकाय चुनाव: वार्ड नंबर- 23, कांग्रेस की हाई प्रोफाइल सीट…. पूर्व मंत्री से लेकर पीसीसी चीफ तक का आया फोन

CG Election 2025: बिलासपुर। बिलासपुर नगर निगम के 70 वार्डों की सूची में वार्ड नंबर 23 भी है। नाम है, मदर टेरेसा वार्ड। आरक्षण की लाटरी में यह सीट सामान्य वर्ग महिला के लिए तय की गई है। वार्ड पार्षद टिकट के लिए इस वार्ड में बीते एक सप्ताह से सबसे ज्यादा ड्रामा चला। इतनी रस्साकसी और खींचतान को मेयर केंडिडेट तय करने में नहीं हुआ। एक टिकट के लिए भूपेश बघेल मंत्रिमंडल के एक कद्दावर मंत्री, पीसीसी चीफ दीपक बैज, पीसीसी के आला पदाधिकारी जिनकी इन दिनों खूब चल रही है। जैसे नेताओं का शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के लगातार फोन आ रहा था। ऐसा-वैस फोन नहीं,आदेशात्मक। आमतौर पर राजनीतिक शिष्टाचार ही सही जब किसी के लिए टिकट की सिफारिश की जाती है तब शब्दों में जोर देने के बजाय डिप्लोमेटिक बातों पर भरोसा ज्यादा जताया जाता है। अनुरोध के शब्द ज्यादा सुनाई देते हैं। पर वार्ड नंबर 23 की टिकट के लिए शिष्टाचार जैसे शब्दों को बड़े नेता भूल से गए थे। प्रेशर पालिटिक्स का गेम खेल रहे थे। प्रेशर काम भी आ गया। जिसे चाह रहे थे उनको टिकट दिला भी दिए। पर सब उलटा हो गया।
खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाली कहावत हो गई
भारी मशक्कत, भारी प्रेशर की हवा तब निकल गई जब पता चला कि जिसके लिए सब किया गया, उनका नाम मतदाता सूची में ही नहीं है। स्थानीय नेताओं के बीच सवाल भी उठ रहा है कि अब क्या होगा। नामांकन दाखिल का आखिरी दिन भी खत्म हो गया है। अब किस पर दांव लगाएंगे या फिर किस पर भरोसा करेंगे।
बी फार्म को लेकर ऐसी चर्चा
चर्चा तो इस बात की भी हो रही है कि शहर कांग्रेस कमेटी ने सभी 70 वार्ड के प्रत्याशियों का बी फार्म भी जमा करा दिया है। हालांकि इस बात की पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है। कांग्रेस के पदाधिकारी कुछ बताने की स्थिति नहीं है या फिर बताना नहीं चाह रहे हैं।
इसी वार्ड हुआ ऐसा झमेला
पूर्व पार्षद पंचराम सूर्यवंशी ने अपनी पत्नी के लिए इसी वार्ड से टिकट मांगा था। सूची में नाम ना होने की जानकारी मिलने के बाद पंचराम ने अपने समर्थकों के साथ पीसीसी चेयरमैन दीपक बैज का पुतला फूंक दिया। रही-सही कसर भी नहीं छोड़ी। सोशल मीडिया के जरिए जैसे ही बात रायपुर पहुंची, पंचराम के फेवर में बन रही संभावना भी खत्म हो गई। पुतला दहन की राजनीति ने एक तरह से कबाड़ा ही कर दिया।