CG Election 2025: आज नहीं आए सचिन पायलट: अब कल शाम को आएंगे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी, रात में यहीं रुकेंगे

CG Election 2025: रायपुर। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का शनिवार को छत्तीसगढ़ दौरा टल गया। अब वे रविवार की शाम को रायपुर आएंगे। इसकी वजह से बैठक सोमवार को होगी।
प्रदेश कांग्रेस की तरफ से जारी सूचना के अनुसार पायलट रविवार को दोपहर में नई दिल्ली से नियमित विमान से रायपुर के लिए उड़ान भरेंगे। पायलट शाम करीब साढ़े 5 बजे रायपुर पहुंचेंगे। फिलहाल रविवार की बैठक का कोई कार्यक्रम नहीं है। पार्टी नेताओं के अनुसार निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की आज बैठक चल रही है। इसमें प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होगी। इसके बाद सोमवार को पायलट के साथ बैठक के तुरंत बाद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी।