CG Election 2025: आम और खास के मतदान की तस्वीरें: जस्टिस अग्रवाल ने बिलासपुर, वित्त मंत्री चौधरी ने रायगढ़ और मुख्य चुनाव आयुक्त ने रायपुर में किया मतदान

CG Election 2025: रायपुर। छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो चुका है। आम लोगों के साथ मंत्री, नेता और अफसर भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बाल मंदिर, रायगढ़ मतदान केंद्र क्रमांक 62 पर जाकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।

हाई कोर्ट बिलासपुर के जस्टिस संजय अग्रवाल ने नगर निगम चुनाव 2025 में सपरिवार मतदान किया। उन्होंने स्थानीय डीपी लॉ कॉलेज स्थित मतदान केंद्र में सवेरे साढ़े 10 बजे पत्नी बरखा अग्रवाल के साथ पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया ।

राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने वार्ड क्रमांक 49 रानी दुर्गावती वार्ड के प्राथमिक शाला पुरैना मतदान केंद्र में मतदान कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया