CG Election 2025: बीजेपी आज 4 बजे जारी करेगी अपना घोषणा पत्र: थीम सांग की लांचिंग कर दी गई स्‍थगित

CG Election 2025: बीजेपी आज 4 बजे जारी करेगी अपना घोषणा पत्र: थीम सांग की लांचिंग कर दी गई स्‍थगित

CG Election 2025: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी आज 4 बजे अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। पहले यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे प्रस्‍तावित किया गया था। पार्टी के संस्‍कृति विभाग के प्रदेश संयोजक राजेश अवस्‍थी निधन की वजह से कार्यक्रम का समय आगे बढ़ा दिया गया है।

पार्टी नेताओं ने बताया कि घोषणा पत्र जारी करने का कार्यक्रम पूरी तरह सादगी पूर्ण होगा। पार्टी की तरफ से आज चुनावी थीम सांग भी जारी किया जाना था, लेकिन अब उसे रद्द कर दिया गया है। बीजेपी ने आरोप पत्र भी जारी करने का ऐलान किया है। यह आरोप पत्र कांग्रेस नेतृत्‍व वाली निगम परिषदों के खिलाफ होगा।

बता दें कि राज्‍य के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों में चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। इन शहरी निकायों में 11 फरवरी को मतदान होना है। चुनावी निकायों में चुनाव प्रचार अभियान तेजी से चल रहा है। इस बार चुनाव प्रचार के लिए बहुत कम समय मिला है। 28 जनवरी तक नामांकन की प्रक्रिया चली। 31 जनवरी को नाम वापसी के बाद प्रत्‍याशियों की फाइनल सूची जारी हुई है।

इधर, निकाय चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने दो दिन पहले राज्‍य की भाजपा सरकार के एक साल के कार्यकाल पर आरोप पत्र जारी किया है।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share