CG Drunken Teacher: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक और शराबी शिक्षक का वीडियो वायरल, नशे में झूमते पहुंचे थे स्कूल…

CG Drunken Teacher रायगढ़। सरगुजा संभाग के दूरस्थ वनांचलों में संचालित स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों का हाल बुरा है। रायगढ़ जिले के नेवरा प्राइमरी स्कूल के हेड मास्टर का शराब के नशे में झूमते हुए स्कूल पहुंचने की घटना सामने आई है। ग्रामीणों ने हेड मास्टर के इन हरकतों को मोबाइल में कैद कर लिया है। वीडियो बनाने के बाद इसे सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया है। सोशल मीडिया में वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया है। जानकारी के अनुसार डीईओ ने पूरी घटना की जांच करने और रिपोर्ट पेश करने का निर्देश बीईओ को दिया है।
आदिवासी अंचल धरमजयगढ़ के प्राइमरी स्कूल नेवरा के हेड मास्टर शंभूनाथ राठिया शराब पीकर स्कूल पहुंच जाते हैं। बुधवार को भी इसी तरह की घटना हुई। आज कुछ ज्यादा ही नशे में नजर आए। शराब के नशे में झूमते हुए स्कूल पहुंचे। इसी बीच कुछ लोगों ने उसकी वीडिया भी बना ली। बच्चों से बातचीत भी कर ली। ग्रामीणों के सामने बच्चों ने जब हेड मास्टर की पोल खोली तो वे गुस्सा से बिफरे बच्चों की पिटाई शुरू कर दी।
शराब के नशे में बच्चों की पिटाई करने की बात जब ग्रामीणों व पालकों काे लगी तो वे स्कूल पहुंच गए और हंगामा मचाने लगे। हेड मास्टर ने पिटाई की बात तो स्वीकार की पर होम वर्क ना करने के कारण बच्चों की पिटाई करने की बात कह दी।
बीई को कर रहे जांच
शराबी शिक्षक की शिकायत जिला प्रशासन के साथ ही डीईओ से की गई है। डीईओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बीईओ को पूरे मामले की जांच करने और रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। जांच पड़ताल और विभागीय कार्रवाई के बाद एक बार फिर शिक्षक के इस हरकत की चर्चा होने लगी है।