CG Crime News: UPSC की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हॉस्टल के कमरे में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

CG Crime News: UPSC की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हॉस्टल के कमरे में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ यूपीएससी की तैयारी कर रही एक छात्रा की संदिग्ध हालत लाश मिली है. छात्रा का शव प्राइवेट हॉस्टल के बंद कमरे से मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

जानकारी के मुताबिक़, मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. कोरिया जिले की रहने वाली छात्रा बिलासपुर में रह कर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. वो पिछले पांच सालों से एक प्राइवेट हॉस्टल में रह रही थी. मृतक छात्रा बिलासपुर स्थित दिल्ली IAS एकेडमी में UPSC परीक्षा की तैयारी कर रही थी. गुरुवार को उसकी मौत हो गयी. गुरुवार को उसके हॉस्टल के कमरे से  संदिग्ध अवस्था में उसकी लाश मिली है. 

इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अघिकारियों का कहना है प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लगता है. छात्रा को पेट दर्द और टीबी की बीमारी थी, जिससे वह परेशान रहती थी. इसी वजह से शायद छात्रा ने यह कदम उठाया. 

मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है.  यह आत्महत्या या हत्या का मामला है इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम के बाद ही हो सकेगा. पुलिस हर पहलु से मामले की जांच कर रही है. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share