CG Crime News: नाबालिग छात्रा की बेरहमी से हत्या… अनजान शख्स ने आरोपी युवक को दिलाई सजा, पहुंचाया सलाखों के पीछे

CG Crime News: नाबालिग छात्रा की बेरहमी से हत्या… अनजान शख्स ने आरोपी युवक को दिलाई सजा, पहुंचाया सलाखों के पीछे

CG Crime News: बिलासपुर। एक अनजान शख्स ने मृत नाबालिग छात्रा और उसके परिजनों को ना केवल न्याय दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वरन हत्या के आरोपी युवक की बेधड़क ना केवल पहचान की वरन पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग भी दिया। अदालत में गवाही दी। उनकी गवाही और डीएनए टेस्ट के आधार पर निचली अदालत ने आरोपी युवक को 20 साल की सजा सुनाई। निचली अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए आरोपी ने हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच के समक्ष अपील पेश की थी। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखते हुए अपील को खारिज कर दिया है।

घटना के वक्त मृत छात्रा और आरोपी दोनों ही नाबालिग थे। नाबालिग छात्रा ट़्यूशर क्लास जा रही थी। उसी वक्त युवक ने उसका रास्ता रोका और कुदाली से सिर व सीने पर वार कर बेरहमी के साथ उसकी हत्या कर दी। मामले की सुनवाई चलती रही। जब फैसले का वक्त आया तब नाबालिग आरोपी बालिग हो गया था। कोर्ट का फैसला भी उसी के अनुसार आया। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने हत्या के आरोप में युवक को 20 साल की सजा सुनाई और अलग-अलग धाराओं में जुर्माना भी ठोंका है।

मामला दुर्ग जिले का है। नाबालिग छात्रा को हम उम्र नाबालिग छेड़छाड़ करता था। उसकी इस हरकत से वह परेशान रहने लगी थी। अपने सहेली के साथ ही क्लास टीचर से भी इस बात की शिकायत कर चुकी थी। नाबालिग छात्रा ने छेड़छाड़ करने वाले छात्र को चेतावनी दी थी कि अब वह नहीं सुधरा तो पुलिस में शिकायत करेगी। इससे नाबालिग छात्र नाराज रहने लगा और छात्रा से रंजिश भी रखने लगा। छात्रा जब ट्यूशन क्लास जा रही थी, नाबालिग ने रास्ता रोक लिया और कुदाली से सिर व सीने पर ताबड़तोड़ हमला कर उसे घायल कर दिया। जब वह बेहोश होकर गिरी तब उसे खींचते हुए एक घर के पीछे ले जाकर छोड़ दिया।

दो बच्चों ने घायल छात्रा को देखा व मैकेनिक को दी जानकारी

एसी रिपेयर कर लौट रहे मैकेनिक व उसके साथी को दो छोटे बच्चों ने बताया कि घर के पीछे एक लड़की खून से लथपथ पड़ी हुई है। एसी मैकेनिक व साथ जब घटना स्थल पहुंचे तब नाबालिग छात्रा को देखा। 108 व 112 को घटना की सूचना दी। घायल नाबालिग को सेक्टर 9 अस्पाल में भर्ती कराया गया। छात्रा की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे रायपुर रामकृष्ण अस्पताल लाया लाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

दूसरे दिन हुई घटना की जानकारी, थाने पहुंचकर दी जानकारी

घटना 13 जून 2019 को दोपहर में घटी। इस वक्त यह शख्स घर से ड्यूटी जाने के लिए निकला था। रास्ते में उसने एक लड़के को लड़की के ऊपर सोया देखा था। इस दौरान वह उसे कपड़े से ढंकने की कोशिश कर रहा था। तब उसे यह सामान्य घटना लगी और आफिस के लिए आगे बढ़ गया। दूसरे दिन जब उसे घटना की जानकारी मिली और घटना स्थल के बारे में पता चला तब वह सीधे पुलिस थाना पहुंचकर सिलसिलेवार जानकारी दी। आरोपी युवक की पहचान भी उसने की।

डीएनए टेस्ट व इस शख्स की गवाही ने पहुंचाया आरोपी तक

पुलिस ने मृत छात्रा की सहपाठी, क्लास टीचर के साथ ही एसी मैकेनिक का बयान लिया। शख्स के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी को अपने गिरफ्त में लेकर पूछताछ की। कपड़ों से खून का सैम्पल लेकर डीएनए टेस्ट कराया।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share