CG Councillors Audio Viral: उद्योग मंत्री की छुट्टी! सभापति चुनाव में बीजेपी के पार्षदों की खरीद-फरोख्त का ऑडियो वायरल, कोरबा की सियासत में नया ट्वीस्ट…

CG Councillors Audio Viral: रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा की सियासत एक ऑडियो के वायरल होने से गरम हो गई है। इस वायरल में सभापति चुनाव में पार्षदों की खरीद-फरोख्त की बातें की जा रही है।
वायरल ऑडियो में कोरबा नगर निगम के सभापति चुनाव में बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल को हार का सामना करना पड़ा था। नूतन सिंह ठाकुर ने बगवात करते हुए चुनाव लड़ा और उन्हें जीत भी मिली। बीजेपी दने इसके बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए नूतन सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया। वहीं, नूतन की जीत की बधाई देने के मामले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें नोटिस थमा दी थी। पार्टी ने 48 घंटे के भीतर उनसे जवाब मांगा था।
मगर सभापति पद की सियासत में एक नया ट्वीस्ट आ गया, जब एक ऑडियो वायरल हुआ। उसमें सभापति चुनाव के लिए पार्षदों की खरीद-फरोख्त की बातें की जा रही हैं। बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल के बेहद करीबी बद्री अग्रवाल एक पत्रकार से फोन पर बात करते हुए पार्षदों की खरीदी की बात कर रहे। ऑडियो में यह भी कहा गया है कि अरुण साव मंत्री हैं और आगे भी रहेंग, मगर लखनलाल देवांगन की छुट्टी हो जाएगी।
बता दें, हितानंद अग्रवाल डिप्टी सीएम अरुण साव के करीबी हैं। उन्होंने ही हितानंद को सभापति का प्रत्याशी बनवाया था।
बहरहाल, इस वायरल ऑडियो को कोरबा की सियासत में जवाबी हमला माना जा रहा है। क्योंकि, बगावत को लेकर जब पार्टी नूतन सिंह को निष्कासित कर दिया तो फिर हितानंद अग्रवाल को इस ऑडियो के जरिये घेरने की कोशिश की गई है। कोरबा के सियासी पंडितों का कहना है कि दूसरे गुट के लोग अब सवाल उठाएंगे बगावत को लेकर जब नूतन सिंह ठाकुर पर कार्रवाई हो सकती है तो पार्षदों की खरीद-फरोख्त को लेकर भी कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि, इससे पार्टी की छबि को धक्का पहुंचा है।