CG Coal Scam:विधायक देवेंद्र यादव की बढ़ी मुश्किलें: ED ने हाईकोर्ट में रखे कोयला घोटाला में शामिल होने के सबूत, पूर्व मंत्री अकबर और कवि कुमार विश्‍वास का भी जिक्र

CG Coal Scam:विधायक देवेंद्र यादव की बढ़ी मुश्किलें: ED ने हाईकोर्ट में रखे कोयला घोटाला में शामिल होने के सबूत, पूर्व मंत्री अकबर और कवि कुमार विश्‍वास का भी जिक्र

CG Coal Scam: बिलासपुर। छत्‍तीसगढ़ के चर्चित कोयला घोटाला में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की अग्रिम जमानत आवेदन का विरोध करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यादव के खिलाफ कई सबूत पेश किए हैं। इसके जरिये ईडी ने यह साबित करने का प्रयास किया है कि कोयला घोटाला की रकम यादव तक पहुंची है। ईडी की तरफ से हाईकोर्ट में दिए गए तर्क में पूर्व मंत्री मोहम्‍मद अकबर और प्रसिद्ध कवि कुमार विश्‍वास का भी जिक्र किया गया है। ईडी की रिपोर्ट के अनुसार कोयला घोटाला से संबंधित जब्‍त डायरी में दर्ज डी यादव दरअसल देवेंद्र यादव ही हैं। करीब 3 करोड़ रुपये देवेंद्र यादव को मिला है। यादव ने रामनवमी के अवसर पर कुमार विश्‍वास का कार्यक्रम कराने के लिए भी कोयला घोटाला के मुख्‍य आरोपी सूर्यकांत तिवारी से 25 लाख रुपये लिया था।

ऐसे आया मोहम्मद अबकर का जिक्र

विधायक यादव के अग्रिम जमानत आवेदन का विरोध करते हुए ईडी की तरफ से हाईकोर्ट में बताया गया है कि इस मामले में गिरफ्तार निखिल चंद्राकर मुख्य आरोपी सूर्यकांत तिवारी का करीबी सहयोगी है। उसने अपने बयान में कहा है कि डायरी में D यादव के नाम की एंट्री भिलाई के देवेंद्र यादव से संबंधित है। यह भी बताया है कि यह कैश उन्हें पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर के घर के पास नवाज नाम के व्यक्ति के जरिये सौंपी गई थी। ईडी ने हाईकोर्ट में यह भी दावा किया है कि पूछताछ के दौरान यादव ने माना है कि वे पिछले 5 साल से सूर्यकांत तिवारी को जानते हैं। अप्रैल 2022 में खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस की ओर से प्रभारी होने के नाते वे सूर्यकांत तिवारी से फोन और वॉट्सऐप कॉल पर बातचीत करते थे।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share