CG Coal Mines News: छत्तीसगढ़ के कोल माइंस में हिंसक संघर्ष, चाकूबाजी में बड़े ट्रांसपोर्टर की मौत

CG Coal Mines News: कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित कोल माइंस में कोयला लोडिंग को लेकर दो गुटों के बीच हुए विवाद में जमकर चाकू चला. चाकूबाजी की इस घटना में ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की मौके पर ही मौत हो गई है.
घटना पाली थाना के अंतर्गत आने वाले एसईसीएल के बुडबुड कोल माइंस में घटी. कोयला लोडिंग को लेकर एसएन ग्रुप और ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल गुट में विवाद हो गया। लोडिंग विवाद पहले गाल. गलौच फिर मारपीट और चाकूबाजी में बदल गया. एसएन ग्रुप ड्राइवर और लोगों ने रोहित जायसवाल पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
एसईसीएल की कोल माइंस में कोयले की तस्करी को लेकर ट्रांसपोर्टरो के बीच विवाद के साथ ही वर्चस्व की लड़ाई चलते रहती है. बुडबुड कोल माइंस में ट्रांसपोर्टरों के बीच हुए खूनी संघर्ष में रोहित जायसवाल की मौके पर मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस बल के साथ एसपी सिद्दार्थ तिवारी मौके पर पहुंच गए है।