CG Board Exams: बोर्ड परीक्षाओं के समय में बदलाव, 5वीं-8वीं की परीक्षाएं अब इस समय पर होगी, 10वीं-12वीं के विद्यार्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

CG Board Exams: रायपुर। लोक शिक्षण संचालनालय ने बोर्ड परीक्षाओं के समय में बदलाव किया है। प्रदेश में होने वाली 5वीं-8वीं केंद्रीकृत परीक्षा सुबह आठ बजे की जगह अब सुबह नौ बजे आयोजित की जाएगी। वहीं, 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।
परीक्षा से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी छात्र हेल्पलाइन नंबर से ले सकेंगे। हेल्पलाइन की सुविधा सुबह 10ः30 बजे से 5 बजे तक चालू रहेगी।
हेल्पलाइन सुविधा कल याने 15 फरवरी से शुरू होगी और 27 फरवरी तक जारी रहेगी। विद्यार्थी और शिक्षक 18002334363 पर काॅल करके अपनी परेशानियों व समस्याओं को दूर कर सकते हैं।