CG Board Exam News: बेटा फेल हो जाएगा…बोर्ड परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर ठगी करने वाले सक्रिय, छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया सतर्क

CG Board Exam News: बेटा फेल हो जाएगा…बोर्ड परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर ठगी करने वाले सक्रिय, छत्तीसगढ़ पुलिस ने किया सतर्क

CG Board Exam News: रायपुर। आये दिन साइबर ठग ठगी के लिए नए-नए तरीके निकाले रहे है। अब बोर्ड परीक्षाओं में पास कराने का झांसा देकर साइबर ठग ठगी का प्रयास कर रहे है। इन सब के बीच छत्तीसगढ़ पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर विद्यार्थियों और पालकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए ठगों के बहकावे में नहीं आने की अपील की है।

नीचे पढ़ें पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड की परीक्षाएं अभी हाल ही में सम्पन्न हुई हैं, जिसका मूल्यांकन कार्य जारी है। प्राप्त जानकारी अनुसार इन परीक्षाओं में बच्चों को उत्तीर्ण कराने व बेहतर परिणाम का झांसा देकर साइबर ठगों द्वारा ठगने का प्रयास किया जा सकता है।

शिक्षा अधिकारी बताकर ठगी

ठगों द्वारा खुद को शिक्षा मंडल अधिकारी या पहचान बताकर नंबर बढ़ाने, पास कराने या कम्प्यूटर में डेटा चेंज का झूठा दावा करते हुये, फीस या चार्ज के नाम पर बैंक एकाउंट या यूपीआई डिटेल्स प्राप्त कर ठगी किया जा रहा है।

हालांकि राज्य की साइबर पुलिस टीम द्वारा ऐसे ठगों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है, किन्तु पालकों, शिक्षकों और विशेषकर बच्चों को यह जानकारी होना चाहिए कि किसी भी परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण कराने एवं नंबर बढ़ाने के संबंध में कोई भी कॉल या लिंक प्राप्त होता है, तो ऐसे कॉल्स का जवाब न दें और पुलिस को सूचित करें। साथ ही इस संबंध में यदि कोई लिंक प्राप्त होता है तो लिंक को न खोलें।

अपनी बैंकिंग जानकारी ओटीपी, यूपीआई डिटेल्स आदि किसी के साथ साझा न करें। ऐसे सूचनाओं की पुष्टि स्कूल या परीक्षा केन्द्र से करें। त्रुटिवश कॉल्स रिसिव कर लेने या लिंक खोलने पर ठगी का शिकार होने की स्थिति में इसकी शिकायत तत्काल साइबर हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दर्ज कराते हुए निकटतम पुलिस थानें में इसकी सूचना दें।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share