CG Bird Flu Case: छत्तीसगढ़ में हुई बर्ड फ्लू की पुष्टि, इस जिले से मुर्गियां और अंडे लाने पर लगी रोक, दिए ये निर्देश

CG Bird Flu Case: छत्तीसगढ़ में हुई बर्ड फ्लू की पुष्टि, इस जिले से मुर्गियां और अंडे लाने पर लगी रोक, दिए ये निर्देश

CG Bird Flu Case: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है. आसपास के जिलों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीँ अब कलेक्टर ने यहाँ मुर्गी और अंडे की बिक्री पर रोक लगा दी है. 

जानकारी के अनुसार, कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर स्थित हेचरी में शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र में एवियन एन्फ्लुएन्जा के संक्रमण की पुष्टि हुई. बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़  में आ गया. अब संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई सख्त कदम उठाए गए हैं. कोरिया कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने जिला स्तरीय कॉम्बेक्ट टीम को प्रभावित क्षेत्र में भेजा है. वहीँ अब संक्रमित इलाके में मुर्गी व अंडों की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है.

इधर, रायगढ़ में बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. कोरिया जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद पोल्ट्री संचालकों निर्देश दिए गए हैं कि कोरिया क्षेत्र से किसी भी तरह की पोल्ट्री सामाग्री नहीं लाए. इस सम्बन्ध में रायगढ़ के सभी पोल्ट्री संचालकों से चर्चा की गई है.

बता दें, फरवरी महीने में यहाँ बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद से लगातार सावधानी बरती जा रही थी. साथ ही बाहर से आने वाले चूजों और मुर्गियों पर भी नजर रखने के निर्देश जारी किए हैं. पोल्ट्री फार्म अब तक 3 सैंपल भेजे जा चुके हैं. आखरी 15 अप्रैल को भेजा जाएगा. 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share