CG Assembly Winter Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
CG Assembly Winter Session: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र समाप्त हो गया। चार दिवसीय शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन था। आज सदन में कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। गर्भ गृह में प्रवेश करने के कारण विपक्षी सदस्य निलंबित किए गए। सदन में जरुरी कामकाज निपटाने के बाद स्पीकार ने कार्यवाही को अनिश्वितकाल के लिए स्थगित कर दिया।
विधानसभा का यह सत्र 16 दिसंबर से शुरू हुआ था। इस दौरान सरकार की तरफ से अनुपूरक बजट पेश किया गया जो चालू वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट था। राज्य सरकार ने नगरीय निकाय चुनाव में संशोधन के साथ विधायकों का भत्ता बढ़ाने और राजस्व कानून में संशोधन से संबंधित विधेयक पेश किया गया। विपक्ष की तरफ से धान खरीदी और कानून व्यवस्था समेम अन्य मुद्दे उठाए गए।