CG Accident News: दुर्ग-राजनांदगांव बायपास पर भीषण सड़क हादसा, बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष की बेटी की मौत, 3 युवक गंभीर रूप से घायल

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में होली के दिन भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें बीजेपी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष की बेटी की दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक़, हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के दुर्ग-राजनांदगांव बायपास पर हुआ है. भिलाई की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की 23 वर्षीय बेटी रिचा कौशिक तीन युवकों के साथ होली के दिन राजनांदगांव से दुर्ग लौट रहे रही थी. सभी कार से जा रहे थे. . इस बीच दुर्ग-राजनांदगांव बाईपास मार्ग पर उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए.
वहीँ कार में सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने सभी को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया. लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया. रिचा कौशिक के सिर पर गंभीर चोट होने की वजह से उसे रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन बीजेपी नेता की बेटी रिचा कौशिक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. हादसे कैसे हुआ है पुलिस इसकी छानबीन कर रही है.