सीबीएसई 12वीं का हिंदी का पेपर आज, देहरादून क्षेत्र से 92 हजार छात्र-छात्राएं देंगे परीक्षा

सीबीएसई 12वीं का हिंदी का पेपर आज, देहरादून क्षेत्र से 92 हजार छात्र-छात्राएं देंगे परीक्षा

सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) की बोर्ड परीक्षा के अंतर्गत सोमवार को 12वीं का हिंदी का पेपर होगा। देहरादून क्षेत्र से 92 हजार, 265 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। सुबह 10:30 बजे से शुरू होने वाली इस परीक्षा के लिए छात्रों को 10 बजे से पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा। इसके बाद मुख्य गेट बंद कर दिया जाएगा।

पांच अप्रैल तक चलने वाली सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो चुकी है। सोमवार को मुख्य विषय के तहत 12वीं का हिंदी का पेपर होगा। परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू होगी, लेकिन छात्रों को परीक्षा केंद्र में एक घंटे पहले पहुंचना होगा।

सीबीएसई के देहरादून रीजन में उत्तराखंड के सभी जनपदों के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बदायूं, बिजनौर, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर व संभल जिले में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 12वीं में कुल 92 हजार, 265 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठेंगे।

इनमें 53 हजार 757 छात्र, जबकि 38 हजार 508 छात्राएं हैं। सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी डा. रणबीर सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा के दौरान विशेष रूप से समय प्रबंधन पर ध्यान देने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि परीक्षा की डेटशीट पूर्व में ही बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।

 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share