IAS Rajiv Ranjan CBI Raid: आईएएस राजीव रंजन के ठिकानों पर CBI की रेड, फर्जी गन लाइसेंस घोटाला मामले में चल रही तलाशी

IAS Rajiv Ranjan CBI Raid: आईएएस अधिकारी कुमार राजीव रंजन(IAS Kumar Rajeev Ranjan) के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई आईएएस राजीव रंजन के कई ठिकानो पर सर्च ऑपरेशन चला रही है.
जानकारी के मुताबिक़, जम्मू-कश्मीर के बहुचर्चित फर्जी गन लाइसेंस घोटाला केस के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम आईएएस राजीव रंजन के कई ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है. जिसमे जम्मू से लेकर बनारस, पटना, गुरुग्राम तक में यह सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार. श्रीनगर में सिविल सचिवालय में भी छापेमारी की गई, जहां उनका कार्यालय स्थित है.
बता दें, आईएएस कुमार राजीव रंजन वर्ष 2010 बैच के अधिकारी हैं. वर्तमान में वह जम्मू-कश्मीर में श्रम और रोजगार विभाग के सचिव आईएएस रंजन उन नौ आईएएस अधिकारियों में शामिल हैं, जिन पर पैसे के बदले नियमों की धज्जियाँ उड़ाकर अपात्र लोगों के नाम पर बंदूक लाइसेंस जारी करने का आरोप है.
क्या है मामला
दरअसल यह मामला साल 2012 से लेकर साल 2016 का है. इस दौरान जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों में 2.74 लाख बंदूकों के लाइसेंस जारी किये गए थे. जिसमे सीबीआई मने इस मामले में जांच में पाया था कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अवैध तरीके से अपात्र लोगों के नाम पर बंदूक लाइसेंस जारी किये गए थे. जिसमे आईएएस और जेकेएएस के अधिकारियों व् अन्य सरकारी कर्मचारी शामिल थे. इसमें आईएएस कुमार राजीव रंजन का भी नाम सामने आया था. इस मामले में राजीव रंजन को सीबीआई गिरफ्तार भी कर चुकी है.
कौन हैं राजीव रंजन
कुमार राजीव रंजन 2010 बैच के AGMUT कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं. वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. उन्होंने भावे यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. उन्होंने UPSC सिविल सेवा की परीक्षा में 866 रैंक हासिल की थी. उनकी पहली पोस्टिंग रेवेन्यू डिपार्टमेंट में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर हुई थी. कुमार राजीव रंजन कई बड़े पद पर रह चुके हैं.