CBI जांचः बिलासपुर में सीबीआई की एंट्री, कोयला घोटाले में हो सकती है बड़ी कार्रवाई!

CBI जांचः बिलासपुर में सीबीआई की एंट्री, कोयला घोटाले में हो सकती है बड़ी कार्रवाई!

CBI investigation: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में हुए करोड़ों के कोयला घोटाले में सीबीआई की टीम बिलासपुर पहुंची है। 50 से अधिक सदस्य दो अलग-अलग हिस्सों में बंटे हैं और कोल घोटाला मामले की जांच कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकाल में हुए करोड़ों रुपए के कोयला लेव्ही घोटाले में बिलासपुर के कई कांग्रेसी नेताओं के अलावा कोयले के कारोबारी से भी पूछताछ चल रही है। सीबीआई की तरफ से इस पर औपचारिक बयान तो जारी नहीं किया गया है लेकिन भीतर ही भीतर बिलासपुर के अलावा रायगढ़ बिलासपुर और सरगुजा जिले के कुछ जगहों पर सीबीआई की टीम सक्रिय है और लगातार अधिकारियों से पूछताछ जारी है।

जानकार बता रहे हैं कि कोयला घोटाले में दो अलग-अलग तरह की जांच जारी है। सीबीआई की एक टीम कांग्रेस नेताओं के कार्यकाल में हुए घोटाले से जुड़े अधिकारियों से पूछताछ कर रही है। 

छत्तीसगढ़ में करोड़ों के कोयला घोटाला कई अधिकारी जेल में

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कार्यकाल में कोयला घोटाला पूरे देश में चर्चा का विषय रहा. सिंडिकेट बनाकर करोड़ों के कोयला की खरीदी बिक्री का खेल और टेंडर का मामला भी सामने आया है। यही वजह है कि सीबीआई की टीम इस मामले में पूरी तरह सक्रिय दिख रही है.

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share